- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कटंगी जंगल में बाघ ने चरवाहे पर किया हमला, गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर
कटंगी जंगल में बाघ ने चरवाहे पर किया हमला, गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर
Balaghat, MP
1.jpg)
कटंगी वन परिक्षेत्र के जंगल में शुक्रवार शाम एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया। हमले में घायल चरवाहा गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है।
घटना कटंगी और सिवनी जिले के खवासा रेंज के बीच अंबेझरी गांव के नाले के पास हुई।
घायल चरवाहे की जानकारी
घायल चरवाहे की पहचान सिवनी जिले के कुरई अंतर्गत पिपरवानी निवासी 60 वर्षीय खेमराज पिता पांडुरंग नाने के रूप में हुई है। खेमराज जंगल में मवेशियों को चराने गए थे, तभी बाघ ने उन पर हमला किया। गिरने के बाद बाघ जंगली सुअर के पीछे दौड़ गया, जिससे खेमराज बच गए।
प्राथमिक उपचार और रेफर
घायल खेमराज को गांव ले जाकर पिपरवानी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नागपुर रेफर किया गया है। परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चढ्ढार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए टीम सक्रिय है।
ग्रामीणों में तनाव और निगरानी
हमले के बाद अंबेझरी, पथरापेठ और पिपरवानी गांवों में तनाव का माहौल है। पेंच रेस्क्यू स्क्वायड और चिकित्सकों की टीम हाथी दल के साथ जंगल में सक्रिय हैं। बाघ की गतिविधियों पर कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
वन विभाग की चेतावनी और बाघ की स्थिति
वन विभाग ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है कि यह वही बाघ है जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों का मानना है कि अंबेझरी जंगल में एक से अधिक बाघ मौजूद हैं, और जंगल व खेत में मिले पगमार्क इसी बात की ओर इशारा करते हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!