- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग में लव मैरिज को लेकर विवाद: भाई की पिटाई से मौत, मोहल्ला तनावग्रस्त
दुर्ग में लव मैरिज को लेकर विवाद: भाई की पिटाई से मौत, मोहल्ला तनावग्रस्त
Durg, CG
2.jpg)
दुर्ग जिले के डिप्रा पारा इलाके में लव मैरिज के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। जानकारी के अनुसार, तिलक साहू और पूजा साहू ने घर से भागकर शादी कर ली थी।
अगले दिन मोहल्ले में शादी का जश्न चल रहा था, तभी पूजा के भाई नीरज ठाकुर और उनके परिवार वाले अपनी बहन को लेने पहुंचे।
इस दौरान दोनों परिवारों में विवाद और हाथापाई हो गई। आरोपी पक्ष ने मिलकर नीरज पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण नीरज ठाकुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पास एक बेटी है और वह दुर्ग जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत थे।
परिवार और मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया कि लड़की के पति और उसके परिजन नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और शराब व जुए से जुड़े कामों में सक्रिय रहते हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराना तनाव था और लव मैरिज को लेकर हुई कहासुनी हिंसक रूप ले गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!