- Hindi News
- देश विदेश
- कबाड़ से भी कमजोर: पाकिस्तान का पासपोर्ट, सिर्फ 34 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश
कबाड़ से भी कमजोर: पाकिस्तान का पासपोर्ट, सिर्फ 34 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश
Business News
.jpg)
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई वैश्विक रैंकिंग में पाकिस्तान का पासपोर्ट लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्टों में शामिल है। सूची के अनुसार, पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक केवल 34 देशों में ही बिना वीज़ा यात्रा कर सकते हैं।
पाकिस्तान का पासपोर्ट इस साल 103वें स्थान पर है, जो यमन के साथ संयुक्त रूप से रखा गया है। इसके नीचे केवल इराक (29 देशों), सीरिया (26 देशों) और अफगानिस्तान (24 देशों) हैं। यह रैंकिंग इस बात का पैमाना है कि किसी देश के नागरिक कितने अन्य देशों में बिना पूर्व वीज़ा के प्रवेश कर सकते हैं।
एशियाई देशों का दबदबा और टॉप पासपोर्ट्स
सिंगापुर का पासपोर्ट शीर्ष पर है, जो अपने नागरिकों को 193 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा देता है। इसके बाद दक्षिण कोरिया (190), जापान (189) और यूरोपीय देशों जैसे जर्मनी, इटली, लक्जमबर्ग, स्पेन और स्विट्ज़रलैंड (188) का दबदबा है।
अमेरिका और ब्रिटेन की गिरावट
साल 2014 में शीर्ष पर रहने वाला अमेरिकी पासपोर्ट अब 12वें स्थान पर है। अमेरिकी नागरिक अब केवल 180 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। ब्रिटेन भी 8वें स्थान पर आ गया है।
भारत और अन्य देशों की स्थिति
भारत इस साल 85वें स्थान पर है। भारतीय पासपोर्ट धारक अब केवल 57 देशों में बिना वीज़ा यात्रा कर सकते हैं। वहीं, यूएई ने शानदार प्रगति करते हुए 8वें स्थान पर कब्जा जमाया है। चीन का पासपोर्ट पिछले साल 59वें स्थान से गिरकर 64वें स्थान पर आ गया है।
यह रैंकिंग साफ बताती है कि दुनिया के अधिकांश पासपोर्ट धारक अपनी यात्रा स्वतंत्रता के मामले में पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों से कहीं आगे हैं।