- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- धमतरी जिले को राष्ट्रपति अवार्ड: पीएम जनमन योजना के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए सम्मानित
धमतरी जिले को राष्ट्रपति अवार्ड: पीएम जनमन योजना के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए सम्मानित
Dhamtari,C.G
.jpg)
धमतरी जिले ने प्रधानमंत्री जनमन योजना (PM Janman) के प्रभावी और नवाचारपूर्ण क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त की है।
इस उपलब्धि के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा को सम्मानित किया।
जिले ने इस योजना के तहत ग्राम स्तर तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने, पात्र लाभार्थियों की समयबद्ध पहचान और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में उत्कृष्ट प्रयास किए। धमतरी ने समुदाय आधारित भागीदारी और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से योजना को एक जनआंदोलन का रूप दिया।
पूर्व में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी जिले के काम की सराहना की और इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। यह राष्ट्रीय सम्मान जिले के प्रशासनिक दल, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों की भी पहचान है।
विशेष रूप से, नगरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित गांव मसानडबरा में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए पक्के मकान बनाए जा रहे हैं। यह देश की दूसरी और छत्तीसगढ़ की पहली पीएम जनमन आवास कॉलोनी है, जो विशेष रूप से कमार जनजाति के लिए निर्मित की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, योजना के अंतर्गत कुल 1481 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 982 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
धमतरी जिले की यह उपलब्धि प्रशासनिक दक्षता और योजना के पारदर्शी कार्यान्वयन की मिसाल के रूप में देखी जा रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!