एपस्टीन सेक्स स्कैंडल: 68 नई तस्वीरें जारी, बिल गेट्स और सर्गेई ब्रिन सहित कई चर्चित चेहरे सामने आए

अंतराष्ट्रीय

On

अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने देर रात तस्वीरें सार्वजनिक कीं, न्याय विभाग आज जारी करेगा पूरी एपस्टीन फाइलें

जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े मामले में अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने 68 नई तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। ये तस्वीरें गुरुवार देर रात जारी की गईं, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, फिल्ममेकर वुडी एलन, दार्शनिक नोम चॉम्स्की और ट्रम्प के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन जैसे प्रभावशाली नाम दिखाई दे रहे हैं।

कमेटी ने स्पष्ट किया है कि इन तस्वीरों का यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि इनमें दिख रहे लोग किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे। अधिकारियों के अनुसार, तस्वीरें केवल जांच से जुड़े साक्ष्यों का हिस्सा हैं और किसी के खिलाफ आरोप तय करना अभी जल्दबाजी होगी। अमेरिकी न्याय विभाग आज इस हाई-प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल से जुड़ी सभी फाइलें सार्वजनिक करने वाला है।

जारी तस्वीरों में दो तस्वीरों में बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आते हैं, हालांकि महिलाओं की पहचान छिपाई गई है। यह भी साफ नहीं है कि दोनों तस्वीरों में महिला एक ही है या अलग-अलग। कुछ अन्य तस्वीरों में एपस्टीन को कई युवतियों के साथ दिखाया गया है, जिनके चेहरे धुंधले किए गए हैं।

इन नई तस्वीरों को लेकर सबसे ज्यादा सवाल उन तस्वीरों पर उठे हैं, जिनमें महिलाओं के शरीर पर हाथ से लिखे गए संदेश दिखाई देते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ये संदेश विवादित उपन्यास ‘लोलिता’ से लिए गए बताए जा रहे हैं। एक तस्वीर में पुस्तक की प्रति भी पृष्ठभूमि में नजर आती है। ‘लोलिता’ नाबालिग के शोषण पर आधारित उपन्यास है, इसलिए इन संदेशों को संवेदनशील माना जा रहा है।

हाउस ओवरसाइट कमेटी के सूत्रों का कहना है कि तस्वीरें किस उद्देश्य से ली गई थीं और ये सभी संदेश एक ही महिला के शरीर पर लिखे गए थे या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इन्हीं सवालों के जवाब आगामी फाइल रिलीज से मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, फाइलें सार्वजनिक होने के बाद यह बताना जरूरी होगा कि किन दस्तावेजों के हिस्से काले किए गए हैं और इसके पीछे क्या वजह रही। साथ ही उन सभी सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची भी जारी करनी होगी, जिनका नाम या उल्लेख दस्तावेजों में मिलता है।

अब तक एपस्टीन मामले से जुड़े हजारों दस्तावेज पहले ही अदालतों और जांच एजेंसियों के जरिए सामने आ चुके हैं। इनमें 2021 में घिसलीन मैक्सवेल का ट्रायल, न्याय विभाग की रिपोर्टें और कई दीवानी मुकदमों के रिकॉर्ड शामिल हैं। जांच एजेंसियों को एपस्टीन के ठिकानों से करीब 95 हजार तस्वीरें, ईमेल और बैंक रिकॉर्ड भी मिले हैं।

राजनीतिक स्तर पर इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हैं। रिपब्लिकन सांसदों ने डेमोक्रेट्स पर चुनिंदा तस्वीरें जारी करने और राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है। वहीं डेमोक्रेट्स का कहना है कि जनता को पूरी सच्चाई जानने का अधिकार है।

न्याय विभाग की ओर से आज होने वाली फाइल रिलीज को इस मामले में अहम मोड़ माना जा रहा है, जिससे वर्षों पुराने इस सेक्स स्कैंडल के कई अनुत्तरित सवालों के जवाब सामने आ सकते हैं।

🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

सफर में क्यों बढ़ जाते हैं पिंपल्स? ट्रैवल के दौरान एक्ने बढ़ने की वजहें और बचाव के कारगर तरीके

टाप न्यूज

सफर में क्यों बढ़ जाते हैं पिंपल्स? ट्रैवल के दौरान एक्ने बढ़ने की वजहें और बचाव के कारगर तरीके

यात्रा के दौरान स्किन पर पड़ने वाले छोटे बदलाव भी बन सकते हैं एक्ने की बड़ी वजह, जानिए कारण और...
लाइफ स्टाइल 
सफर में क्यों बढ़ जाते हैं पिंपल्स? ट्रैवल के दौरान एक्ने बढ़ने की वजहें और बचाव के कारगर तरीके

पुतिन बोले- यूक्रेन NATO में शामिल होने की जिद छोड़े, तभी शांति संभव; EU की रूस संपत्ति जब्ती पर चेतावनी

मॉस्को में वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन युद्ध, यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय विवाद पर अपनी सख्त रुख...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
पुतिन बोले- यूक्रेन NATO में शामिल होने की जिद छोड़े, तभी शांति संभव; EU की रूस संपत्ति जब्ती पर चेतावनी

RRP सेमीकंडक्टर का शेयर 20 महीने में ₹15 से ₹11,095 तक उछला; SEBI ने लगाई जांच और ट्रेडिंग पर पाबंदी

भारत का यह स्टॉक दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला शेयर बन गया; सोशल मीडिया हाइप और न्यूनतम फ्री...
बिजनेस 
RRP सेमीकंडक्टर का शेयर 20 महीने में ₹15 से ₹11,095 तक उछला; SEBI ने लगाई जांच और ट्रेडिंग पर पाबंदी

सर्दियों में गाजर–मटर का सूप बना सेहत का मजबूत कवच, इम्यूनिटी बढ़ाने में असरदार

ठंड के मौसम में गाजर और मटर से बना गर्म सूप न केवल शरीर को ऊष्मा देता है, बल्कि रोग...
लाइफ स्टाइल 
सर्दियों में गाजर–मटर का सूप बना सेहत का मजबूत कवच, इम्यूनिटी बढ़ाने में असरदार

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software