- Hindi News
- देश विदेश
- बांग्लादेश में पत्रकार फंसे, प्रदर्शनकारियों ने डेली स्टार और प्रोथोम आलो ऑफिस जलाया
बांग्लादेश में पत्रकार फंसे, प्रदर्शनकारियों ने डेली स्टार और प्रोथोम आलो ऑफिस जलाया
अंतराष्ट्रीय
उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई; शेख हसीना की पार्टी ऑफिस और सांस्कृतिक संगठन पर भी हमला, 25 पत्रकार तीन घंटे तक फंसे रहे
गुरुवार देर रात देश में विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप धारण कर गया, जब युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रमुख मीडिया संस्थान डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आग लगा दी। हमले के दौरान लगभग 25 पत्रकार तीन घंटे तक न्यूजरूम में फंसे रहे।
प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी। प्रोथोम आलो ऑफिस के पास एक दुकान को भी आग के हवाले किया गया, जहां एक बच्ची ने साहस दिखाते हुए किताबें बचाईं। हिंसा में छायानोट भवन सहित सांस्कृतिक संगठनों को भी निशाना बनाया गया।
उस्मान हादी, जो शेख हसीना के विरोधी नेता थे, 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली लगने से मृत पाए गए थे। उनकी मौत की खबर फैलते ही ढाका और अन्य जिलों में युवाओं और छात्रों ने सड़क पर उतरकर हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हिंसा का दायरा व्यापक था। चटगांव में भी कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए। भारतीय सहायक उच्चायोग पर ईंट-पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने सांस्कृतिक संगठन और छायानोट भवन में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। अवामी लीग के ऑफिस को बुलडोजर से गिरा दिया गया।
हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में घुसकर फर्नीचर और फाइलें नष्ट कीं। डेली स्टार की कई फाइलें और अखबार की हजारों प्रतियां आग की भेंट चढ़ गईं। इसके परिणामस्वरूप दोनों मीडिया संस्थानों की प्रेस और ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गईं।
ढाका यूनिवर्सिटी और अन्य क्षेत्रों के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। उन्होंने 'मैं हादी हूं', 'तुम कौन हो, मैं कौन हूं' जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना को भारत से वापस भेजने की भी मांग की।हिंसा की घटना ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा पर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं। मीडिया, सांस्कृतिक
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
