- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग : भस्म आरती के बाद दिव्य श्रृंगार दर्शन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग : भस्म आरती के बाद दिव्य श्रृंगार दर्शन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु
UJJAIN, MP

विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में शुक्रवार प्रातःकाल भस्म आरती के पावन अवसर पर भगवान महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया। आभामंडल से सुशोभित शिवलिंग पर आकर्षक पुष्पमालाओं, रजत आभूषणों और दिव्य वस्त्रों से अलौकिक रूप सजाया गया। भगवान महाकाल के इस रूप के दर्शन से मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
प्रातःकालीन भस्म आरती के बाद जैसे ही श्रृंगार दर्शन के लिए पट खुले, तो दूर-दराज से आए श्रद्धालु ‘जय महाकाल’ के जयकारों के साथ भावविभोर हो उठे। मंदिर प्रबंधन की ओर से भगवान महाकाल को विशेष श्रृंगार में रजत मुकुट, चंद्रमा का चिन्ह, रुद्राक्ष माला और सुगंधित पुष्पों की माला अर्पित की गई।
माना जाता है कि भस्म आरती और श्रृंगार दर्शन से भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि और निरोगी काया का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी आस्था के साथ हजारों श्रद्धालु रोजाना महाकाल की शरण में पहुंचते हैं।