- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- कर्ज चुकाने से बचने के लिए दोस्त ने की हत्या, नदी में फेंका शव
कर्ज चुकाने से बचने के लिए दोस्त ने की हत्या, नदी में फेंका शव
Balrampur, CG

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कर्ज विवाद के चलते दोस्त ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी व्यापारी शिवराज सिंह (45) को आरोपी ने जमीन दिखाने के बहाने बुलाया और रेंड नदी किनारे चाकू मारकर तथा गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रेंड नदी किनारे मिला था शव
30 अगस्त को रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के चपोता गांव में रेंड नदी किनारे शिवराज का शव बरामद हुआ था। घटनास्थल से पुलिस को टूटा चाकू, संघर्ष के निशान और मृतक की बाइक भी मिली थी।
ब्याज के साथ दोगुना हुआ कर्ज
जांच में पता चला कि आरोपी सियाचंद वैश्य (43), जो एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है, उसने अलग-अलग किस्तों में शिवराज से 7.5 लाख रुपये कर्ज लिया था। ब्याज सहित यह रकम बढ़कर 15 लाख हो चुकी थी। अब तक उसने केवल 1.5 लाख रुपये ही लौटाए थे। इसी वजह से मृतक लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था।
साजिश के तहत दी गई मौत
दबाव से परेशान होकर सियाचंद ने हत्या की योजना बनाई। उसने शिवराज को जमीन दिखाने के बहाने बलरामपुर बुलाया और 30 अगस्त की शाम नदी किनारे ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। वार के दौरान चाकू टूट जाने पर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंककर बाइक झाड़ियों में छिपा दी।
पुलिस ने सुलझाया मामला
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शिवराज को आखिरी बार सियाचंद के साथ देखा गया था। हिरासत में लेने पर आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उप पुलिस अधीक्षक राम अवतार ध्रुव ने बताया कि आरोपी पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V