- Hindi News
- बिजनेस
- दिल्ली में दिवाली के सीजन में शराब बिक्री से सरकार के खजाने में 15% की बढ़ोतरी, अगले दो महीनों में औ...
दिल्ली में दिवाली के सीजन में शराब बिक्री से सरकार के खजाने में 15% की बढ़ोतरी, अगले दो महीनों में और उम्मीद
Business News
दिवाली के त्यौहार के दौरान दिल्ली में शराब की खपत में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। इस बढ़ी हुई बिक्री के चलते दिल्ली सरकार को आबकारी टैक्स से अरबों रुपए का फायदा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, इस साल फेस्टिव सीजन में रेवेन्यू में पिछले साल की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
रिटेल बिक्री का आंकड़ा
दिवाली से पहले के 15 दिनों में सरकारी शराब बिक्री दुकानों से लगभग 594 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल हुआ, जबकि वर्ष 2024 में यही आंकड़ा 516 करोड़ रुपए था। इस वृद्धि से यह स्पष्ट होता है कि दिल्ली में त्यौहारों के दौरान शराब की खपत लगातार बढ़ रही है।
रेवेन्यू लक्ष्य और उम्मीदें
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में उत्पाद शुल्क और वैट से कुल रेवेन्यू 4,192.86 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के समान अवधि के 3,731.79 करोड़ रुपए से अधिक है। आबकारी विभाग को उम्मीद है कि दिवाली और नए साल के मौके पर बढ़ी हुई मांग के चलते, चालू वित्त वर्ष में 6,000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा।
आने वाले महीनों में बिक्री में इजाफा
अधिकारियों का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में कई शादियों और समारोहों के कारण शराब की बिक्री में और इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, विभाग ने थोक में शराब खरीदने के लिए अस्थायी लाइसेंस लेने की सुविधा भी बढ़ा दी है।
शेयर बाजार में भी असर
शराब कंपनियों के शेयरों में भी दिवाली के मौके पर तेजी देखने को मिली। रेडिको खेतान के शेयर में लगभग 10%, तिलकनगर इंडस्ट्रीज में 4%, जीएम ब्रेवरेजेस में 71% और एलाइड ब्लेंडर्स में 17% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
