- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- शाजापुर में चोरी का बड़ा खुलासा: 2.20 लाख का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर में चोरी का बड़ा खुलासा: 2.20 लाख का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
Shajapur,MP
शाजापुर जिले की सुनेरा पुलिस ने हाल ही में दो अलग-अलग चोरी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए करीब 2 लाख 20 हजार रुपये का चोरी का माल बरामद किया।
इस कार्रवाई में दो आदतन अपराधियों समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पहली घटना 20-21 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने एटीसी टॉवर से दो बैटरियां और एक तांबे की अर्थिंग केबल चोरी की थी। वहीं, 16 अक्टूबर को ग्राम भीलवाड़िया जंगल टॉवर से पांच बैटरियां, एक 5G मशीन और अन्य केबलें चोरी हुई थीं।
इन मामलों में थाना सुनेरा में अपराध बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की गई। थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने तीनों आरोपियों को शाजापुर शहर से गिरफ्तार किया और चोरी का पूरा माल बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों में शाजापुर के आदित्य नगर निवासी सूरज (पिता रतनसिंह झाला), विजयनगर निवासी अनिल (पिता मोहनलाल फलेरिया) और महुपुरा निवासी फरहान उर्फ जानी (पिता डलियास पठान) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 35,000 रुपये मूल्य की बैटरियां और अर्थिंग वायर, करीब 90,000 रुपये मूल्य की जियो कंपनी की 5G मशीन, तथा घटना में प्रयुक्त कटर मशीन और मोटरसाइकिल (लगभग 95,000 रुपये मूल्य) बरामद की। कुल बरामद माल का मूल्य लगभग 2,20,000 रुपये है।
थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिले के अन्य 5-6 थानों में भी अपराध दर्ज हैं और इसकी सूचना संबंधित थानों को दे दी गई है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
