- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- VIDEO: मंडला के नैनपुर में स्कूली छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का मामला, जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान...
VIDEO: मंडला के नैनपुर में स्कूली छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का मामला, जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
असगर क़ुरैशी, मंडला, मप्र
मंडला जिले के नैनपुर में एक शराब दुकान पर स्कूली छात्राओं द्वारा शराब खरीदी जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम नैनपुर आशुतोष ठाकुर ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और शराब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी।
जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, आबकारी विभाग की टीम और एसडीएम नैनपुर तुरंत जांच के लिए दुकान पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा में यह पुष्टि हुई कि शराब दुकान से वास्तव में छात्राओं को शराब बेची गई थी।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सघन जांच की जा रही है और इसके अंतर्गत धारा 14 (C) के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। इस प्रावधान के तहत दोषियों पर अधिकतम दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कलेक्टर मंडला को सौंप दी गई है।
एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज में नकारात्मक प्रभाव भी डालती हैं। उन्होंने दुकानदारों और अभिभावकों को सावधान रहने की हिदायत दी और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा।
रामजी पांडे ने भी बताया कि आबकारी विभाग इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रहा है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नाबालिगों को शराब की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
