- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रायसेन में अमरावत घाटी हादसा: ट्रक पलटा, 4 गायों की मौत; ड्राइवर फरार
रायसेन में अमरावत घाटी हादसा: ट्रक पलटा, 4 गायों की मौत; ड्राइवर फरार
Raisen, MP
सागर रोड स्थित अमरावत घाटी में शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक खाई में गिर गया, जिससे उसकी चपेट में आने से चार गायों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने खाई से मृत गायों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया। कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में आवेदन दिया।
थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि अमरावत घाटी के उस मोड़ पर चालक को सड़क पर आ रही गायें दिखाई नहीं दीं, जिससे ट्रक उन्हें टक्कर मारकर खाई में पलट गया।
पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
