- Hindi News
- बिजनेस
- मुंबई: आईआरसीटीसी ने Employee of the Month के विजेताओं को किया सम्मानित
मुंबई: आईआरसीटीसी ने Employee of the Month के विजेताओं को किया सम्मानित
मुंबई

भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी), जो रेल मंत्रालय के अधीन नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है, ने अगस्त और सितंबर 2025 माह के “Employee of the Month” पुरस्कार प्रदान किए। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान को पहचानना और प्रोत्साहित करना है।
अगस्त 2025 के पुरस्कार विजेता
-
अशोक पांडे, हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर, केटरिंग क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद
-
विजय गायकवाड़, सहायक स्टाफ, पर्यटन क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई
सितंबर 2025 के पुरस्कार विजेता
-
रणवीर चौधरी, केटरिंग पर्यवेक्षक (सीएस), पुणे
-
लता राणे, सहायक स्टाफ, वित्त विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई
सभी चयनित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण गौरव झा, समूह महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र, मुंबई द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत (AGM, Tourism), विजय कुंडले (उप महाप्रबंधक, वित्त) और नागेश चौधरी (प्रबंधक, मानव संसाधन) उपस्थित रहे।
डॉ. ए.के. सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र ने बताया कि इस पहल की शुरुआत वर्तमान वित्तीय वर्ष में की गई थी और अब तक कुल छह कर्मचारियों को इस योजना के तहत सम्मानित किया जा चुका है।
आईआरसीटीसी पश्चिमी क्षेत्र भविष्य में भी कर्मचारियों में उत्कृष्टता, नवाचार और ग्राहक-केंद्रित सेवा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे सम्मान कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
........................................................................................
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!