- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- #Draft: Add Your Title
#Draft: Add Your Title
Maihar, MP
.jpg)
मैहर में रविवार रात एक 24 वर्षीय महिला कर्मचारी की जहर खाने से मौत हो गई। मृतका सचि मिश्रा मैहर में एचडीबी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थीं। परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। मृतका की आखिरी बार रात में अपनी मां से फोन पर बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह रोटी बना रही हैं और पति अतुल मिश्रा मैगी बना रहे हैं। परिजन का आरोप है कि पति ने ही मैगी में जहर मिलाकर पत्नी को खिलाया।
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति का कहना है कि रात में दोनों के बीच विवाद हुआ था, वह गुस्से में घर से बाहर चला गया और लौटने पर देखा कि पत्नी ने जहर पी लिया था। पड़ोसी की मदद से सचि को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सचि की शादी दो साल पहले रीवा के सिमरिया के अतुल मिश्रा से हुई थी। पति प्राइवेट बैंक में कार्यरत हैं और वर्तमान में मैहर के हरनामपुर रोड पर किराए के घर में रहते हैं।
दहेज की मांग और घरेलू हिंसा का आरोप
सचि के भाई रजनीश तिवारी ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जीजा अक्सर बहन के साथ मारपीट करते थे और कहते थे कि दहेज कम मिला है, इसलिए और पैसे चाहिए। वह सचि को मायके भी नहीं जाने देते थे और परिवार से बात करने पर विरोध जताते थे।
परिवार ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले सचि ने मां से बात की थी और घर में अचानक कीटनाशक का होना संदिग्ध है। परिजन का मानना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अतुल मिश्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!