- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा में थार ने स्कूटी सवार परिवार को कुचला, भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल
रीवा में थार ने स्कूटी सवार परिवार को कुचला, भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल
Rewa, MP

रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र में बीड़ा गांव के पास रविवार रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार थार ने स्कूटी पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में युवक पुष्पेंद्र गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन प्राची गौतम के दोनों हाथ-पैर टूट गए और मां केसकली गौतम गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक पहले घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसने घायलों को थार की पिछली सीट में अस्पताल तक पहुँचाया, लेकिन कार वहीं छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बारे में मृतक के पिता मुनीम प्रसाद गौतम ने बताया कि उनका परिवार भतीजे के जन्मदिन समारोह से लौट रहा था। तेज गति से आ रही थार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे यह भयावह हादसा हुआ।
पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद थार वाहन को जब्त कर लिया है और चालक एवं वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि हादसे के संबंध में जांच जारी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!