- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- टोल बैरियर तोड़कर खंभे से भिड़ी बाइक, एक की मौत, दो घायल
टोल बैरियर तोड़कर खंभे से भिड़ी बाइक, एक की मौत, दो घायल
Korba, CG
.jpg)
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तीन दोस्त बाइक से पाली से कटघोरा लौट रहे थे।
इस दौरान उनकी बाइक टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा भिड़ी।
हादसे में 24 वर्षीय अमन जांगड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूरा हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। अचानक हुई इस दुर्घटना से मृतक के गांव और परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!