- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा में दोस्तों के साथ घूमने गया छात्र नदी में डूबा, मौत
खंडवा में दोस्तों के साथ घूमने गया छात्र नदी में डूबा, मौत
Khandwa, MP
.jpg)
खंडवा जिले के हांडीकुंडी पिकनिक स्पॉट पर रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। दसवीं का छात्र अल्फेज, जो गुलमोहर कॉलोनी का निवासी था, अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। पिकनिक के दौरान वह नदी में नहाने उतरा और अचानक गहरे पानी में डूब गया।
आसपास मौजूद लोगों की मदद से अल्फेज को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर जावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम किया।
अल्फेज के माता-पिता और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्र की मौत ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है। परिजनों के अनुसार अल्फेज पढ़ाई में अच्छा था और छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, जहां यह हादसा हुआ।
पोस्टमार्टम सोमवार सुबह से चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!