- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पन्ना में किसान पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला, एक ही परिवार के 5 लोग शामिल
पन्ना में किसान पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला, एक ही परिवार के 5 लोग शामिल
Panna, MP

पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम मोटे की मडैयन में सड़क किनारे लगे कंटीले पौधों की छंटाई को लेकर एक किसान पर जानलेवा हमला हुआ।
घटना में किसान नरेंद्र कुमार सिंगरौल (26) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने अपने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल किसान के भाई सुखेंद्र कुमार ने बताया कि 28 सितंबर की यह घटना तब हुई जब नरेंद्र ने रास्ते में लगे कंटीले पौधों को हटाने के लिए गांव के ऋषिपाल सिंगरौल से अनुरोध किया। इसके बाद ऋषिपाल के भाई रिंकू ने उसे स्वयं पौधे काटने को कहा।
किसान पौधे काट रहे थे तभी ऋषिपाल गाली-गलौज करते हुए पहुंचा। नरेंद्र ने गाली से इनकार किया, तो ऋषिपाल ने घर से कुल्हाड़ी लाकर उनके सिर पर वार किया, जिससे खून बहने लगा। इसके बाद रिंकू सिंगरौल और ऋषिपाल की मां बंटीबाई भी मारपीट में शामिल हो गए।
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!