- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा में गरबा खेलते समय युवती का हार्ट अटैक से मौत
खंडवा में गरबा खेलते समय युवती का हार्ट अटैक से मौत
Khandwa, MP
1.jpg)
खंडवा जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी में रविवार रात दुर्गा महोत्सव के अवसर पर गरबा कार्यक्रम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ।
19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ गरबा कर रही थी, तभी अचानक उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, सोनम सिंगाजी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने नृत्य कर रही थी। पहले वह अकेले गरबा कर रही थी, बाद में पति भी उसके साथ नृत्य में शामिल हुआ। तभी अचानक सोनम जमीन पर गिर पड़ी। लोगों ने तुरंत मदद की, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं।
बताया जा रहा है कि सोनम ने मई 2025 में शादी की थी। शादी के कुछ ही महीनों में यह असामयिक मौत गांववासियों के लिए बड़ा सदमा बन गई। इस घटना ने दुर्गा महोत्सव की खुशियों को मातम में बदल दिया।
गीत ‘एक-दूजे का दामन ना छोड़ना’ बज रहा था और दोनों पति-पत्नी गीत के साथ नाच रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और गांववाले मौके पर जुटे और स्थानीय प्रशासन ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!