- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टीकमगढ़ में पुरानी रंजिश पर खूनी संघर्ष: फरसे से हमले में दो गंभीर
टीकमगढ़ में पुरानी रंजिश पर खूनी संघर्ष: फरसे से हमले में दो गंभीर
Tikamgarh, MP

टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बैदऊ गांव में रविवार सुबह पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर फरसे से हमला कर दिया।
इस झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में श्रीपत घोष के गले पर गहरी चोट लगी है, जबकि तिलक सिंह घोष का हाथ कट गया। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि विवाद तिलक सिंह और श्रीपत घोष के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट में दोनों परिवारों के अन्य सदस्य भी कूद पड़े।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!