- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली ढेर, शाह बोले- सरेंडर करने पर मिलेगा रेड कार्पेट स्वागत
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली ढेर, शाह बोले- सरेंडर करने पर मिलेगा रेड कार्पेट स्वागत
Kanker, CG

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर रविवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की। कांकेर-धमतरी सीमा से लगे तियारपानी जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया।
इनमें दो कमांडर और एक महिला सहयोगी शामिल है। मारे गए नक्सलियों की पहचान सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर श्रवण, नगरी एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर राजेश और महिला नक्सली बसंती के रूप में हुई है। मौके से SLR, थ्री-नॉट-थ्री राइफल और 12 बोर बंदूक बरामद की गई।
शवों को जवानों ने कांकेर मुख्यालय पहुंचाया। यह कार्रवाई DRG, गरियाबंद और कांकेर पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
इसी बीच नई दिल्ली में ‘नक्सल मुक्त भारत’ विषय पर आयोजित सेमिनार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि सरकार युद्धविराम नहीं करेगी। उन्होंने कहा- “मैंने कहा था कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा। सुरक्षाबल वीरता के साथ काम कर रहे हैं और हम यह लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे। अगर नक्सली हथियार डालकर आत्मसमर्पण करते हैं, तो उनका रेड कार्पेट पर स्वागत होगा, लेकिन गोली का जवाब गोली से मिलेगा।”
शाह ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2024 में 290 नक्सली मारे गए, 1090 गिरफ्तार हुए और 881 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी दोहराया कि युद्धविराम का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि नक्सली पत्र लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं कि बस्तर में खून-खराबा बंद हो। अगर उनकी यह भावना सच्ची है तो वे आगे बढ़कर हथियार डालें। “लाल कालीन उनके स्वागत के लिए बिछा है,” उन्होंने कहा।
इस ताजा मुठभेड़ और गृह मंत्रियों के बयानों ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि नक्सलियों के लिए केवल दो रास्ते हैं—या तो आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें, या फिर सुरक्षा बलों की कार्रवाई का सामना करें।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!