- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- बिलासपुर में स्कूटी सवार युवतियों की गुंडागर्दी, मिर्च पाउडर से युवक को किया घायल
बिलासपुर में स्कूटी सवार युवतियों की गुंडागर्दी, मिर्च पाउडर से युवक को किया घायल
Bilaspur,C.G
.jpg)
बिलासपुर में दो युवतियों ने दो युवकों के साथ मारपीट की और विरोध करने पर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया।
घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। इस दौरान युवतियों ने फंसाने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात दो युवक बाइक पर बस स्टैंड, रायपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दोनों युवतियां उनके पास आईं और पैसे मांगने लगीं। विरोध करने पर एक युवती ने युवक को थप्पड़ मारा और आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। दूसरी युवती ने बाइक पर बैठे अन्य युवक के साथ मारपीट की।
वीडियो में युवक दोनों युवतियों के साथ बहस करते दिख रहे हैं। बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जबकि युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ है।
पुलिस ने कहा कि अभी तक युवकों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और वीडियो के आधार पर युवतियों की जानकारी जुटाई जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!