- Hindi News
- बिजनेस
- PM किसान योजना: खाते में पैसे पाने के लिए जल्द करें ई-केवाईसी, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
PM किसान योजना: खाते में पैसे पाने के लिए जल्द करें ई-केवाईसी, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
JAGRAN DESK

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
यह रकम 3 किस्तों में, हर चार महीने पर 2000 रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। लेकिन अगर आपका ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा नहीं हुआ है, तो आपके खाते में यह राशि नहीं आएगी।
ई-केवाईसी पेंडिंग का मतलब होता है कि आपकी पहचान का वैरिफिकेशन अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में भुगतान में देरी हो सकती है या आपको आर्थिक सहायता ही नहीं मिल पाएगी। इसलिए, सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है।
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें?
-
सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
-
वेबसाइट के होमपेज पर दाहिनी ओर ‘Farmers Corner’ सेक्शन के नीचे पीले रंग के बड़े बॉक्स में ‘e-KYC’ लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘Search’ बटन दबाएं।
-
आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा।
-
OTP डालकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
-
Submit करते ही आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
19वीं किस्त 24 फरवरी को हुई जारी, 20वीं किस्त की उम्मीद जून में
पिछली 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार दौरे के दौरान जारी की गई थी। अब किसान 20वीं किस्त के भुगतान के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस किस्त के पैसे जून में आने की संभावना है।
यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो इसे जल्द पूरा करें ताकि योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के मिल सके।