- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- धमतरी: समाधान शिविर में नशे में पहुंचे पंचायत सचिव को किया गया निलंबित, महिला सरपंच ने की थी शिकायत
धमतरी: समाधान शिविर में नशे में पहुंचे पंचायत सचिव को किया गया निलंबित, महिला सरपंच ने की थी शिकायत
Dhamtari, CG

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में "सुशासन तिहार" के तहत आयोजित समाधान शिविर में एक गंभीर लापरवाही सामने आई।
ग्राम पंचायत आमदी के सचिव को शराब के नशे में शिविर में शामिल होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव द्वारा की गई।
महिला सरपंच ने खोली पोल
घटना ग्राम गट्टासिल्ली की है, जहां सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत आमदी की महिला सरपंच ने सार्वजनिक रूप से सचिव की शिकायत की और आरोप लगाया कि सचिव प्रतिदिन शराब पीकर पंचायत कार्यालय आता है, जिससे पंचायत कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है।
सांसद भोजराज नाग ने दिए तत्काल सस्पेंशन के निर्देश
शिविर में मौजूद कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने मौके पर ही सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई कर दी गई।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
इस समाधान शिविर में कांकेर सांसद के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जनपद सदस्य अजय फत्ते लाल ध्रुव, जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, नगरी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ समेत कई अधिकारी मौजूद थे।