- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- गढ़चिरौली मुठभेड़: C-60 कमांडो ने चार हार्डकोर नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
गढ़चिरौली मुठभेड़: C-60 कमांडो ने चार हार्डकोर नक्सलियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
कांकेर। CG

छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।
शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में C-60 कमांडो दस्ते ने चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से चारों नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
इस मुठभेड़ की पुष्टि डीआईजी अंकित गोयल ने की है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर C-60 कमांडो ने तत्काल घेराबंदी की और मुठभेड़ को अंजाम दिया।
नक्सलवाद पर लगाम कसने में लगातार सफलता
बीते कुछ समय में सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर एक के बाद एक बड़ी सफलताएं मिली हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने जंगलों में DRG जवानों ने माओवादी महासचिव और वांछित नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा और गगन्ना समेत कुल 27 नक्सलियों को मार गिराया था। इससे पहले बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में 21 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था।
सख्त कार्रवाई से कमजोर हो रहा नक्सली नेटवर्क
लगातार चल रही इन कार्रवाइयों से नक्सलियों के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने के बाद संगठन में हड़कंप मचा है और कई इलाकों में नक्सली सरेंडर करने को मजबूर हो रहे हैं।
गढ़चिरौली में हुई ताजा मुठभेड़ भी इस बात का संकेत है कि नक्सल विरोधी ऑपरेशन लगातार प्रभावी तरीके से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।