- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- अयोध्या में गरजे सीएम योगी: "75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया है"
अयोध्या में गरजे सीएम योगी: "75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया है"
अयोध्या।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में आयोजित 'श्री हनुमत कथा मंडपम' के लोकार्पण समारोह के दौरान पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा, "75 साल बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका समय आ गया है।"
सीएम योगी के इस बयान ने राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है।
अयोध्या को मिला गौरव: राम मंदिर आंदोलन से वर्तमान तक
सीएम योगी ने अयोध्या में हुए व्यापक बदलावों और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा—
"अयोध्या का कायाकल्प हुआ है। पहले यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, अब इसे उसका गौरव वापस मिल चुका है।"
उन्होंने राम मंदिर निर्माण को संकल्प की पूर्ति बताया और कहा कि
"हमारा नारा था – राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। पीएम मोदी ने खुद मंदिर की आधारशिला रखी और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया।"
पाकिस्तान को चेतावनी: "ये नया भारत है"
सीएम योगी ने पाकिस्तान को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा—
"ये नया भारत है। यह किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो फिर छोड़ता नहीं।"
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने धर्म पूछकर निर्दोष भारतीयों को मारा, लेकिन आज भारत के जवान आतंकवादियों को उन्हीं की धरती पर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
"अब 124 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं। यह पाकिस्तान की नीतियों का परिणाम है। जो आतंकवाद को पालता है, वह खुद डूबता है।"
“पाकिस्तान कृत्रिम देश, उसका अंत तय”
सीएम योगी ने पाकिस्तान को “कृत्रिम राष्ट्र” बताते हुए कहा—
"पाकिस्तान का आध्यात्मिक जगत में कोई अस्तित्व नहीं है। कृत्रिम चीजों की एक सीमा होती है। अब पाकिस्तान का समय खत्म हो रहा है।"
वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी ने देश की सीमाओं पर शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा—
"भारत के बहादुर जवानों पर हर भारतवासी को गर्व होना चाहिए।"
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर सीमा पर शहीद हुए लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की सहायता, सरकारी नौकरी और स्मारक के निर्माण की योजना दी गई है।