- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- गलत हेयरकट बिगाड़ सकता है लुक, सही चुनाव से बदल जाएगा स्टाइल
गलत हेयरकट बिगाड़ सकता है लुक, सही चुनाव से बदल जाएगा स्टाइल
LIFESTYLE

हेयरकट किसी भी महिला के लुक में बड़ा बदलाव ला सकता है।
लेकिन कई बार बिना फेस शेप को ध्यान में रखे करवाया गया हेयरकट आपके लुक को बिगाड़ सकता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके चेहरे की शेप के अनुसार कौन सा हेयरकट सबसे ज्यादा सूटेबल रहेगा। आइए जानते हैं अलग-अलग फेस शेप के अनुसार परफेक्ट हेयरकट्स—
गोल (Round) चेहरा
गोल चेहरे में गालों का हिस्सा चौड़ा और चिन हल्का गोल होता है। ऐसे चेहरों पर ज्यादा छोटे या चिन लेंथ वाले बॉब कट अवॉयड करने चाहिए।
सही हेयरकट:
-
लेयर्ड कट
-
लॉन्ग लेयर्स
-
साइड बैंग्स
फायदा:
चेहरे को लंबा और पतला दिखाने में मदद मिलती है, जिससे लुक ज्यादा संतुलित और शार्प लगता है।
ओवल (Oval) चेहरा
ओवल फेस को परफेक्ट फेस शेप माना जाता है। ऐसे चेहरे पर लगभग सभी तरह के हेयरकट अच्छे लगते हैं।
सही हेयरकट:
-
लॉन्ग वेव्स
-
पिक्सी कट
-
बॉब कट
-
स्टेप कट
फायदा:
यह शेप हेयरकट के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट की इजाजत देता है, जिससे आप बार-बार नया लुक ट्राई कर सकती हैं।
स्क्वायर (Square) चेहरा
इस शेप में जॉलाइन उभरी हुई होती है और माथा व जबड़ा चौड़े होते हैं।
सही हेयरकट:
-
सॉफ्ट लेयर्स
-
साइड-स्वेप्ट बैंग्स
-
लॉन्ग कर्ल्स
बचें:
बैंग्स और जॉ-लेंथ हेयरकट से, ये चेहरा और चौड़ा दिखाते हैं।
हार्ट शेप (Heart Shaped) चेहरा
इसमें माथा चौड़ा और चिन नुकीला होता है।
सही हेयरकट:
-
चिन लेंथ बॉब
-
साइड पार्टिंग
-
फेदर कट
बचें:
लेयर कट से, क्योंकि यह चिन को और हल्का दिखाता है।
लंबा (Long/Rectangular) चेहरा
इस शेप में फेस की लंबाई ज्यादा होती है, जबकि चौड़ाई कम होती है।
सही हेयरकट:
-
फ्रिंज के साथ लेयर्स
-
साइड-स्वेप्ट बैंग्स
-
वॉल्यूम वाला कट
फायदा:
चेहरे की लंबाई को बैलेंस करता है और चेहरे को छोटा दिखाता है।
सही हेयरकट का चुनाव आपके लुक को पूरी तरह से बदल सकता है। अगली बार जब आप सैलून जाएं, तो अपने चेहरे की शेप के मुताबिक हेयरकट चुनें और पाएं एक परफेक्ट, स्मार्ट और फ्रेश लुक।