- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- गर्मियों में सुबह उठते ही अपनाएं ये देसी नुस्खे, दिनभर चमकता रहेगा चेहरा
गर्मियों में सुबह उठते ही अपनाएं ये देसी नुस्खे, दिनभर चमकता रहेगा चेहरा
Lifestyle

गर्मियों का मौसम अपने साथ जहां चिलचिलाती धूप और उमस लेकर आता है, वहीं त्वचा संबंधी कई परेशानियों को भी बढ़ा देता है। इस मौसम में धूल, पसीना और गर्म हवाएं हमारी स्किन को बेजान बना देती हैं। ऐसे में जरूरी है कि सुबह उठते ही चेहरे की खास देखभाल की जाए। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका चेहरा पूरा दिन ताजा और दमकता रहे, तो अपनाएं ये 5 घरेलू और प्राकृतिक उपाय।
1. चावल के पानी से चेहरा धोएं
चावल का पानी त्वचा को नेचुरल ब्राइटनेस देने के लिए जाना जाता है। रातभर भीगे हुए चावलों का पानी सुबह उठते ही चेहरे पर छिड़कें या फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है बल्कि स्किन दिनभर तरोताजा बनी रहती है।
2. बेसन और हल्दी का पेस्ट लगाएं
बेसन और हल्दी का संयोजन स्किन से डेड सेल्स हटाने और चेहरे पर निखार लाने में बेहद कारगर है। एक चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और दूध या पानी के साथ गाढ़ा पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें और फर्क महसूस करें।
3. नारियल तेल से करें मसाज
अगर आपकी स्किन रूखी और थकी-थकी लग रही है, तो हल्के हाथों से नारियल तेल की मसाज करें। नारियल तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और नेचुरल चमक भी प्रदान करता है। कुछ मिनट मालिश करने के बाद हल्के फेस वॉश से चेहरा साफ कर लें।
4. दूध से पाएं नेचुरल ग्लो
सुबह उठते ही कच्चे दूध का फेस पैक की तरह उपयोग करें। कॉटन बॉल की मदद से दूध को पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद धो लें। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन से गंदगी हटाकर उसे कोमल और चमकदार बनाता है।
5. दही का करें उपयोग
दही गर्मियों में स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं। सुबह-सुबह दही को सीधे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। दही त्वचा की गहराई से सफाई कर उसे ब्राइट और रिफ्रेश लुक देता है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।