- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- विदिशा में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी की हत्या कर दी
विदिशा में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी की हत्या कर दी
vidisha

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक प्रेम विवाह का दुखद अंत देखने को मिला। पांच साल पहले प्रेम विवाह करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी और डेढ़ साल से वे अलग-अलग रह रहे थे।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हर्ष विहार कॉलोनी का है, जहां 24 वर्षीय प्रमोद गिरी गोस्वामी ने 22 वर्षीय पत्नी संध्या अहिरवार के साथ मारपीट की। इस हमले में संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।
हंसिए से हमला कर गला घोंटा
संध्या के पिता और बहनों ने आरोप लगाया है कि प्रमोद ने हंसिए से कई बार हमला किया और फिर गला घोंटकर उसकी जान ली। परिजनों का कहना है कि वारदात में प्रमोद के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रमोद को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
प्रेम विवाह के बाद भी दूरियां बनी रहीं
परिजनों के अनुसार, पांच साल पहले दोनों ने परिवार की रजामंदी के बिना प्रेम विवाह किया था। प्रमोद के परिवार का कहना है कि वह शादी से पहले भी उनके साथ नहीं रहता था और शादी के बाद भी उनका ज्यादा आना-जाना नहीं था।
पुलिस कर रही जांच
नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।