- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पन्ना में महुआ बीनते समय भालू का हमला, आदिवासी युवक की दर्दनाक मौत
पन्ना में महुआ बीनते समय भालू का हमला, आदिवासी युवक की दर्दनाक मौत
Panna

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कौआ सेहा इलाके में महुआ बीनने गए एक 42 वर्षीय आदिवासी युवक पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दो दिन से था लापता
मिली जानकारी के अनुसार, पुराना पन्ना निवासी मुन्ना 24 अप्रैल की सुबह महुआ बीनने के लिए कौआ सेहा के जंगल में गया था। शाम तक घर वापस न लौटने पर उसकी पत्नी ने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार शनिवार सुबह उसकी तलाश फिर शुरू की गई, तो कौआ सेहा के पास जंगल में मुन्ना का शव संदिग्ध हालत में मिला।
भालू के हमले में गई जान
पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक की मौत भालू के हमले के कारण हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V