- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- बारिश के मौसम में पैरों की कटने की समस्या? अपनाएं ये देसी नुस्खे
बारिश के मौसम में पैरों की कटने की समस्या? अपनाएं ये देसी नुस्खे
Lifestyle

मानसून का मौसम जहां ठंडक और राहत लाता है, वहीं यह सेहत और स्किन के लिए कई परेशानियां भी लेकर आता है। बारिश के पानी में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया पैरों की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।
नतीजा—पैरों की स्किन कटने, फटने और दर्द की समस्या। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए, तो इसमें खुजली, जलन और इंफेक्शन भी हो सकता है।
मार्केट में भले ही कई दवाइयां और क्रीम उपलब्ध हों, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी इस समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे आसान उपाय—
1. नारियल तेल
नारियल तेल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण कटे पैरों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। रात को सोने से पहले पैरों पर नारियल तेल लगाने से स्किन नरम रहती है और खुजली-जलन कम होती है।
2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा त्वचा के लिए प्राकृतिक औषधि है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कटे पैरों को रिपेयर करने और सूजन कम करने में मदद करते हैं। पैरों को साफ करने के बाद रात में एलोवेरा जेल लगाना फायदेमंद रहेगा।
3. नीम का पानी
नीम के पत्तों को उबालकर बने पानी में पैर डुबोने से कटे पैरों को राहत मिलती है। नीम का एंटी-बैक्टीरियल असर संक्रमण को रोकने और घाव को भरने में सहायक होता है।
4. टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल एक प्रभावी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल उपाय है। इसे नारियल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर कटे हिस्से पर लगाने से घाव जल्दी भरता है और इंफेक्शन से बचाव होता है।
क्यों ज़रूरी है ध्यान रखना?
बरसात के मौसम में पैरों की सुरक्षा बहुत अहम है। यदि कटे पैर का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो समस्या बढ़ सकती है। घरेलू नुस्खे न केवल राहत देंगे बल्कि पैरों को सुरक्षित और स्वस्थ भी बनाएंगे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V