- Hindi News
- बालीवुड
- विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज, ‘क्या बताऊं तुझे’ में छलकी बेचैनी और खामोश...
विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज, ‘क्या बताऊं तुझे’ में छलकी बेचैनी और खामोश दर्द
बॉलीवुड न्यूज
सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपने करियर के सबसे निजी एल्बम की शुरुआत इमोशनल ट्रैक से की, बोले- यह गाना जिंदगी के उस दौर से निकला जब अंदर ही अंदर टूट रहा था
बॉलीवुड के चर्चित सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना ‘क्या बताऊं तुझे’ रिलीज कर दिया है। यह गाना शुक्रवार को सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया, जबकि इसका म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है। गाने के साथ ही विशाल ने अपने म्यूजिकल करियर के सबसे निजी और भावनात्मक अध्याय की शुरुआत की है।
विशाल मिश्रा ने बताया कि ‘क्या बताऊं तुझे’ उनकी जिंदगी के उस दौर की अभिव्यक्ति है, जब पिछले दो साल बेचैनी, तन्हाई और भीतर ही भीतर चल रहे संघर्ष से भरे रहे। उन्होंने कहा कि यह गाना किसी फिल्म या ट्रेंड के लिए नहीं, बल्कि उस एहसास के लिए लिखा गया, जिसे लंबे समय तक दबाकर रखा गया था।
गाने में अकेलेपन, अधूरे जज्बात और न कहे गए दर्द को बेहद सादगी और ईमानदारी से पिरोया गया है। संगीत संयोजन न्यूनतम रखा गया है, ताकि शब्द और भावनाएं सीधे श्रोता तक पहुंचें। यही वजह है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में यह गाना सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा में आ गया।
विशाल मिश्रा के मुताबिक, ‘पागलपन’ सिर्फ एक एल्बम नहीं, बल्कि उन लोगों की आवाज है जो गहराई से महसूस करते हैं, लेकिन अक्सर सही वक्त पर अपने जज्बात बयां नहीं कर पाते। उन्होंने कहा, “यह एल्बम उन सभी के लिए है जो चुपचाप संघर्ष करते हैं। ‘क्या बताऊं तुझे’ उसी खामोशी की पहली आवाज है।”
एल्बम ‘पागलपन’ को एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया गया है। इसे भूषण कुमार के साथ मिलकर कल्पना किया गया है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से कलाकारों, साउंड्स और म्यूजिकल टेक्सचर्स को जोड़ा गया है। हालांकि, एल्बम की आत्मा पूरी तरह भारतीय भावनाओं और संवेदनाओं में रची-बसी है।
म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि विशाल मिश्रा का यह एल्बम उन्हें सिर्फ फिल्मी सिंगर से आगे ले जाकर एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में स्थापित कर सकता है। ‘पागलपन’ का पहला ट्रैक इस बात का संकेत देता है कि एल्बम कमर्शियल फॉर्मूलों से अलग, भावनात्मक ईमानदारी पर टिका होगा।
विशाल मिश्रा इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मी गाने दे चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला ऐसा एल्बम है, जिसमें वह पूरी तरह अपने अनुभव, सोच और संवेदनाओं के साथ सामने आए हैं। आने वाले दिनों में एल्बम के अन्य गाने भी चरणबद्ध तरीके से रिलीज किए जाएंगे।फिलहाल, ‘क्या बताऊं तुझे’ उन श्रोताओं के बीच तेजी से जगह बना रहा है, जो संगीत में शोर नहीं, बल्कि सुकून और सच्चाई तलाशते हैं।
-----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
