- Hindi News
- देश विदेश
- दिल्ली पैरालंपिक समिति को मिला नया संरक्षण, दिलीप भाई संघानी बने मुख्य संरक्षक
दिल्ली पैरालंपिक समिति को मिला नया संरक्षण, दिलीप भाई संघानी बने मुख्य संरक्षक
digital desk
राजधानी में पैरा-स्पोर्ट्स के संस्थागत विकास और समावेशी खेल संस्कृति को गति देने की पहल
दिल्ली में पैरा-स्पोर्ट्स के विकास को नई दिशा देते हुए दिल्ली पैरालंपिक समिति ने इफको के चेयरमैन, गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व सांसद दिलीपभाई संघानी को अपना मुख्य संरक्षक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा बुधवार को समिति की अध्यक्ष पारुल सिंह ने की। समिति ने इसे राजधानी में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समावेशी, सशक्त और विश्वसनीय खेल इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब दिल्ली पैरालंपिक समिति पैरा-खेलों के ढांचे को मजबूत करने, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। समिति का मानना है कि संघानी का दीर्घकालिक प्रशासनिक अनुभव और संस्थागत नेतृत्व इस लक्ष्य को हासिल करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
दिलीपभाई संघानी सहकारिता, सार्वजनिक नीति और प्रशासनिक नेतृत्व के क्षेत्र में दशकों का अनुभव रखते हैं। इफको जैसे वैश्विक सहकारी संस्थान का नेतृत्व करने के साथ-साथ वे गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री और संसद सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। दिल्ली पैरालंपिक समिति के अनुसार, उनका संरक्षण समिति को नीति-स्तर पर मार्गदर्शन, संसाधन समन्वय और दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने में मदद करेगा।
नियुक्ति के अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ललित ठाकुर, राहुल कसाना, गौरव चौधरी और लतिल सहित समिति से जुड़े अन्य पदाधिकारी और खेल जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पैरा-एथलीट्स के सामने मौजूद चुनौतियों, बुनियादी ढांचे की जरूरतों और खेलों के माध्यम से सामाजिक समावेशन पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर सुश्री पारुल सिंह ने कहा कि संघानी का मुख्य संरक्षक के रूप में जुड़ना केवल एक औपचारिक नियुक्ति नहीं, बल्कि पैरा-स्पोर्ट्स आंदोलन को संस्थागत मजबूती देने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा, “उनका प्रशासनिक अनुभव, सार्वजनिक जीवन में विश्वसनीयता और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता दिल्ली में पैरा-स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को मजबूत करेगी और खिलाड़ियों के कल्याण को प्राथमिकता दिलाएगी।”
दिल्ली पैरालंपिक समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य केवल प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए समान अवसर, सम्मान और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित करना है। समिति के अनुसार, मुख्य संरक्षक के रूप में श्री संघानी की भूमिका नीति-निर्माण, संसाधन जुटाने और विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने में अहम होगी।
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस नियुक्ति से दिल्ली में पैरा-स्पोर्ट्स की विश्वसनीयता और पहचान को मजबूती मिलेगी। इससे न केवल खिलाड़ियों को बेहतर मंच और समर्थन मिलेगा, बल्कि राजधानी में पैरा-स्पोर्ट्स को लेकर जन-जागरूकता और सामाजिक स्वीकार्यता भी बढ़ेगी।
दिल्ली पैरालंपिक समिति ने विश्वास जताया है कि आने वाले समय में यह संरक्षण पैरा-खेलों से जुड़ी दीर्घकालिक योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहायक सिद्ध होगा और दिल्ली को पैरा-स्पोर्ट्स के एक सशक्त केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
.......................................................................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
