- Hindi News
- धर्म
- दिसंबर 2025 में पंचक: 5 दिन इन कार्यों से रहें दूर
दिसंबर 2025 में पंचक: 5 दिन इन कार्यों से रहें दूर
Dharm
ज्योतिष अनुसार पंचक में कुछ काम अशुभ, लेकिन पूजा, दान और साधना लाभकारी
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पांच दिनों तक चलने वाला पंचक 24 दिसंबर की शाम 7:47 बजे से शुरू होकर 29 दिसंबर की सुबह 7:41 बजे तक रहेगा। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस अवधि में विशेष सतर्कता जरूरी है क्योंकि कुछ सामान्य कार्यों से अनिष्ट हो सकता है। वहीं, धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों से लाभ की प्राप्ति होती है।
पंचक का महत्व
पंचक का समय तब आता है जब चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करता है और पांच नक्षत्रों – धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती – से गुजरता है। इस समय को अशुभ माना जाता है, खासकर उन कार्यों के लिए जिन्हें शुभ माना जाता है, जैसे विवाह या गृह प्रवेश।
कौन से काम वर्जित हैं
ज्योतिष अनुसार इस दौरान लकड़ी से जुड़े कार्य, चारपाई बनवाना, छत का निर्माण, दक्षिण दिशा की यात्रा और अंतिम संस्कार से जुड़े कुछ कार्य टालने चाहिए। चारपाई बनाने से रोग और मृत्यु का भय बढ़ सकता है, जबकि लकड़ी इकट्ठा करने से आर्थिक नुकसान हो सकता है।
क्या करें
पंचक में सभी शुभ कार्य टालने की आवश्यकता नहीं है। पूजा, मंत्र जप, व्रत, दान और आत्मिक साधना करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन दान करने से पंचक के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं।
विशेष चेतावनी
पंचक का यह समय वर्ष के अंत में पड़ रहा है, इसलिए व्यापार, निवेश और बड़े निर्णय सावधानी से लेना जरूरी है। ज्योतिषीय सलाह से काम करने से नुकसान से बचा जा सकता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
