- Hindi News
- बालीवुड
- ऑस्कर की दौड़ में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’
ऑस्कर की दौड़ में भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’
bollywood
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की टॉप-15 सूची में जगह, करण जौहर ने बताया गर्व का पल
निर्देशक नीरज घेवान की हिंदी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। फिल्म को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी की शुरुआती टॉप-15 शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है। यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के लिए अहम मानी जा रही है।
अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से मंगलवार को विभिन्न श्रेणियों की शॉर्टलिस्ट जारी की गई। इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में दुनिया भर से चुनी गई 15 फिल्मों में ‘होमबाउंड’ ने अपनी जगह बनाई है। अब इस सूची में से केवल 5 फिल्मों को अंतिम नॉमिनेशन मिलेगा, जिसकी घोषणा 22 जनवरी 2026 को की जाएगी। ऑस्कर अवॉर्ड समारोह 15 मार्च 2026 को आयोजित होगा।
‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराही जा चुकी है। इसका वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जिसके बाद इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया।
इस उपलब्धि की जानकारी फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा मूवीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। पोस्ट में टीम ने दर्शकों और अंतरराष्ट्रीय मंचों से मिले समर्थन के लिए आभार जताया।
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि ‘होमबाउंड’ का यह सफर उनके लिए भावनात्मक और गर्व से भरा रहा है। करण जौहर ने निर्देशक नीरज घेवान की सोच और संवेदनशील निर्देशन की सराहना की और पूरी टीम को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर उपलब्ध है।
कहानी की बात करें तो ‘होमबाउंड’ दो बचपन के दोस्तों—शोएब और चंदन—की जिंदगी पर केंद्रित है, जिनका सपना पुलिस सेवा में जाने का होता है। फिल्म दोस्ती, जिम्मेदारियों और युवाओं पर बढ़ते सामाजिक दबावों को गहराई से दर्शाती है। इसकी कहानी पत्रकार बशारत पीर के लेख से प्रेरित बताई जाती है।
भारत से ऑस्कर की इस दौड़ में ‘होमबाउंड’ की मौजूदगी को सिनेमा जगत में एक मजबूत उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
