- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- सीएम सूट-बूट में आए, हम गरीबों जैसे; कांग्रेस ने नारेबाजी की, कार्यकर्ताओं...
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- सीएम सूट-बूट में आए, हम गरीबों जैसे; कांग्रेस ने नारेबाजी की, कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प
MP
मध्य प्रदेश विधानसभा के 69वें स्थापना दिवस पर विशेष सत्र आयोजित, भाजपा-कांग्रेस विधायकों के बीच सदन में चर्चा और प्रदर्शन
मध्य प्रदेश विधानसभा ने अपनी स्थापना के 69 साल पूरे करने के अवसर पर आज एक दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया। सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। वहीं, सदन में भाजपा-कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी बहस और विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
विशेष सत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेकर कहा, "मुख्यमंत्री सूट-बूट में आ गए हैं और हम मंत्री-विधायक गरीबों जैसी वेश-भूषा में हैं।" उनके इस बयान पर सदन में ठहाके लगे। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने इसे 'दिल की बात जुबां पर आ जाने' के रूप में बताया।
सदन के बाहर भी हंगामा हुआ। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा ED की चार्जशीट पर संज्ञान न लेने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। इसके विरोध में भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक दिया। वॉटर कैनन और बैरिकेड्स का प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को जबरन बसों में बैठाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छोड़ा गया।
सत्र के दौरान विधायक और मंत्री कई मुद्दों पर चर्चा में शामिल रहे। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने नर्मदा किनारे 5 करोड़ पौधों के जीवित रहने की स्थिति पर सवाल उठाया। वहीं, मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीएम आवास योजना और श्मशान घाटों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के कार्यों की जानकारी दी। मंत्री राकेश सिंह ने पांच टाइगर रिजर्व को मिलाकर टाइगर कॉरिडोर बनाने की योजना का जिक्र किया।
सदन में लैंड पूलिंग एक्ट पर चर्चा भी हुई। उज्जैन के भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने कहा कि जनता जैसा चाहेगी, सरकार वैसा करेगी। कांग्रेस विधायकों ने महिला सरपंचों की शिकायतों, पूर्व राष्ट्रपति के मंदिर में प्रवेश पर रोक और सरकारी स्कूलों की स्थिति पर सवाल उठाए।
विधानसभा परिसर में ‘सात दशक की यात्रा’ विषय पर प्रदर्शनी भी लगी, जिसका उद्घाटन राज्यपाल ने किया। मंत्री विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह और अन्य पूर्व नेताओं की तारीफ करते हुए उनके योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में विकास योजनाओं और शिक्षा नीति के तहत व्यापक प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित बने, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
