- Hindi News
- देश विदेश
- गुरुग्राम में युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिलाए, हिंदू संगठनों ने पकड़ा और की पिटाई
गुरुग्राम में युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिलाए, हिंदू संगठनों ने पकड़ा और की पिटाई
National
सोशल मीडिया टास्क न पूरे होने पर हुआ विवाद, पुलिस ने धार्मिक भावनाओं भड़काने और पशु सुरक्षा उल्लंघन में केस दर्ज किया
हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 56 में एक युवक ने गाय को चिकन मोमोज खिलाकर विवाद खड़ा कर दिया। यह घटना सोशल मीडिया एप पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई। युवक को एप पर मोमोज खाने का टास्क मिला था, जिसे पूरा न कर पाने के बाद उसने बचे हुए मोमोज की प्लेट गाय के सामने रख दी।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर ऋतिक नामक युवक को हिरासत में लिया।
युवक और परिवार की जानकारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी ऋतिक गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी का रहने वाला है और दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA इंग्लिश ऑनर्स का छात्र है। उसके पिता दुकानदार और मां डॉक्टर हैं।
SHO सेक्टर 56 मनोज ने बताया कि युवक को गिरफ्तार किया गया और बाद में बेल मिल गई। उसके खिलाफ पशु को अस्वच्छ वस्तु खिलाने और धार्मिक भावनाओं भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
घटना की समयरेखा
-
7 दिसंबर: ऋतिक ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मोमोज खाकर वीडियो रिकॉर्ड किया।
-
8 दिसंबर: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वीडियो देख युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की।
गौरक्षा प्रमुख चमन खटाना ने कहा,
"हिंदू धर्म में गाय पवित्र मानी जाती है। यह कार्रवाई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। हमने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।"
युवक ने स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन उनकी माफी स्वीकार नहीं की गई।
वीडियो की प्रमुख बातें
-
ऋतिक ने मोमोज को देखकर कहा कि यह खतरनाक है।
-
उसने प्लेट गाय की ओर बढ़ाई और कहा, "खाने हैं क्या भाई?"
-
पूरी प्लेट गाय को खिलाने के बाद उसने कहा, "आज से हम दोस्त हैं।"
पुलिस और संगठनों की प्रतिक्रिया
-
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बेल दे दी।
-
हिंदू संगठनों ने कहा कि यह घटना गंभीर अपराध है और आरोपी को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए।
-
मामला दर्ज होने के बाद जांच चल रही है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
