- Hindi News
- देश विदेश
- अजित पवार और धर्मरावबाबा आत्रम की अगुवाई में 400 से अधिक कार्यकर्ता एनसीपी में शामिल, आदिवासी क्षेत्...
अजित पवार और धर्मरावबाबा आत्रम की अगुवाई में 400 से अधिक कार्यकर्ता एनसीपी में शामिल, आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ा प्रभाव
Jagran Desk

महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम मोड़ पर, गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिलों से आए 400 से अधिक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की सदस्यता ग्रहण की।
यह भव्य पक्ष प्रवेश समारोह मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित महिला विकास मंडल में आयोजित हुआ, जहां महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
धर्मरावबाबा आत्रम के नेतृत्व में आदिवासी जुड़ाव को मिली नई दिशा
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं—नवाब मलिक, सुनील तटकरे, धर्मरावबाबा आत्रम, और शिवाजीराव गर्जे—की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधायक धर्मरावबाबा आत्रम के नेतृत्व में हुए इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि एनसीपी अब विदर्भ के आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में मजबूत आधार स्थापित कर रही है।
राजनीतिक बदलाव की ओर इशारा करता है यह पक्ष प्रवेश
पार्टी से जुड़ने वाले कार्यकर्ता गढ़चिरौली और चंद्रपुर जैसे क्षेत्रों से हैं, जो आमतौर पर राजनीतिक रूप से उपेक्षित माने जाते हैं। अब इन इलाकों में एनसीपी की सक्रियता एक नए राजनीतिक समीकरण को जन्म देती दिख रही है।
धर्मरावबाबा की जनसेवा और संघर्ष से प्रभावित होकर आए नए सदस्य
धर्मरावबाबा आत्रम न केवल अपने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जनसेवा के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि लगभग 5000 परिवारों को माइनिंग सेक्टर में रोजगार दिलाने में भी उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने स्वयं 17 दिनों तक नक्सलियों की कैद में रहकर भी जनसेवा का मार्ग नहीं छोड़ा।
नए सदस्यों ने जताया पूर्ण समर्थन
कार्यक्रम में शामिल नए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने एनसीपी को इसलिए चुना क्योंकि वे धर्मरावबाबा जैसे नेता की ईमानदारी, नीतियों और सामाजिक प्रतिबद्धता से प्रभावित हैं। साथ ही, वे अजित पवार के नेतृत्व और महायुति सरकार की योजनाओं को अपने क्षेत्र में मजबूती से पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
चुनावों से पहले एनसीपी के पक्ष में मजबूत बढ़त
यह पक्ष प्रवेश कार्यक्रम, आगामी जिला परिषद और नगरपालिका चुनावों से ठीक पहले हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि एनसीपी विदर्भ में राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुट गई है। आने वाले चुनावों में यह समर्थन पार्टी के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
.........................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V