- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- ICC टेस्ट रैंकिंग: शुभमन गिल पहली बार टॉप-6 बल्लेबाजों में शामिल, बुमराह और जडेजा की बादशाहत कायम
ICC टेस्ट रैंकिंग: शुभमन गिल पहली बार टॉप-6 बल्लेबाजों में शामिल, बुमराह और जडेजा की बादशाहत कायम
Sports
.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल ने ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नया मुकाम हासिल कर लिया है। पहली बार वे दुनिया के शीर्ष 6 टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। गिल ने 15 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है, जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
यह उपलब्धि उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में शानदार 269 और 161 रन की पारियों के बाद मिली। भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब यशस्वी जायसवाल चौथे, गिल छठवें और ऋषभ पंत सातवें स्थान पर हैं।
टॉप-10 में भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का दबदबा
बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक नंबर-1 और जो रूट नंबर-2 पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे, भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ भी भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते 10वें स्थान पर आ गए हैं।
बुमराह बना हुआ है गेंदबाजी का बादशाह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार 32 सप्ताह से टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को भी फायदा मिला है और वे 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर की लिस्ट में जडेजा का दबदबा
रवींद्र जडेजा पिछले 174 सप्ताहों से नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने शानदार प्रदर्शन कर 12 स्थान की छलांग लगाई और अब वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।