- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- तेज बहाव में बहा युवक, दो दिन बाद मिला शव: घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर वेयरहाउस के पास मिला शव
तेज बहाव में बहा युवक, दो दिन बाद मिला शव: घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर वेयरहाउस के पास मिला शव
Mandla, MP
.jpg)
मंडला जिले में सोमवार रात हुई भारी बारिश के दौरान आमनाला अंडरपास से तेज बहाव में बहे युवक का शव दो दिन की सघन तलाश के बाद बुधवार को बरामद कर लिया गया।
मृतक की पहचान कटनी जिले के निवासी राकेश सिंह धुर्वे के रूप में हुई है।
बारिश के पानी में बाइक समेत बह गए थे तीन युवक
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात राकेश अपने दो साथियों के साथ मंडला बाईपास के पटपरा क्षेत्र से गुजर रहे थे। तीनों युवक बारिश के कारण जलमग्न आमनाला अंडरपास से बाइक लेकर पैदल गुजरने की कोशिश कर रहे थे। तभी अचानक तेज बहाव में तीनों पानी में बह गए।
इनमें से एक युवक तुरंत बाहर निकल आया, जबकि दूसरा कुछ दूर बहने के बाद खुद को बचाने में सफल रहा। राकेश सिंह धुर्वे तेज बहाव में लापता हो गए, जिसके बाद उन्हें खोजने के लिए एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दो दिन की तलाश के बाद मिला शव
प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते ने बताया कि एसडीईआरएफ की टीम लगातार दो दिनों तक खोज अभियान में जुटी रही। बुधवार सुबह, घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर, आमनाला और बड़ी खैरी के बीच एक वेयरहाउस के पास युवक का शव बरामद हुआ।
शव को मौके पर पहुंची पुलिस टीम को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
स्थानीय लोगों में दुख की लहर
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास में जलभराव की सूचना प्रशासन को पहले भी दी जा चुकी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।