- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन: गंभीर नदी में नाव निकालते वक्त पलटी क्रेन, मजदूर की मौत; अन्य की तलाश जारी
उज्जैन: गंभीर नदी में नाव निकालते वक्त पलटी क्रेन, मजदूर की मौत; अन्य की तलाश जारी
Ujjain, MP
.jpg)
उज्जैन जिले के खड़ोतिया गांव में गंभीर नदी किनारे बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी से नाव निकालने के प्रयास के दौरान क्रेन असंतुलित होकर नदी में पलट गई, जिससे मौके पर मौजूद एक मजदूर की मौत हो गई।
मृतक की पहचान 38 वर्षीय संतोष मकवाना के रूप में हुई है। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब सामने आई, जब ग्रामीणों ने नदी में शव को तैरता देखा।
रात में हुआ हादसा, सुबह हुआ खुलासा
ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा बुधवार रात को हुआ, लेकिन अंधेरा और सुनसान इलाका होने की वजह से किसी को इसकी भनक नहीं लग पाई। सुबह ग्रामीणों ने जब नदी में शव तैरता देखा, तो तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई।
परिवार में मचा कोहराम
गांव के सरपंच बनेसिंह डोबरिया ने बताया कि मृतक संतोष मजदूरी कर अपने माता-पिता, पत्नी और चार बच्चों का पालन-पोषण करता था। उसकी अकाल मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही चिंतामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस और राहत दल यह आशंका जता रहे हैं कि हादसे में अन्य लोग भी लापता हो सकते हैं। इस कारण सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
क्रेन अब भी नदी में आधी डूबी हुई
घटनास्थल पर भारी भरकम क्रेन अब भी नदी में आधी डूबी हुई स्थिति में पड़ी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्रेन तकनीकी खराबी से पलटी या कोई मानव त्रुटि इसका कारण बनी।