नितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोदी बोले— मैं कार्यकर्ता हूं, अब वे मेरे बॉस

नेशनल न्यूज

On

45 वर्षीय नितिन नबीन निर्विरोध चुने गए भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन पर्व के समापन पर पीएम मोदी ने दिया लोकतंत्र और युवाओं को आगे लाने का संदेश

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय नेतृत्व मिल गया है। बिहार के वरिष्ठ नेता नितिन नबीन मंगलवार को भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। भाजपा मुख्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें माला पहनाकर बधाई दी। यह घोषणा पार्टी के ‘संगठन पर्व’ के समापन के साथ की गई, जिसमें देशभर में सांगठनिक चुनावों की प्रक्रिया पूरी हुई।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा में पद से अधिक महत्व सेवा और जिम्मेदारी का है। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं को आज भी भाजपा का कार्यकर्ता मानता हूं। अब नितिन जी मेरे बॉस हैं और मेरे काम का मूल्यांकन करेंगे।” पीएम ने यह भी कहा कि भाजपा की ताकत उसकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया और कार्यकर्ता आधारित संरचना है, जो उसे अन्य दलों से अलग बनाती है।

नितिन नबीन के नाम पर किसी अन्य उम्मीदवार का नामांकन न आने के कारण वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के अनुसार, उनके समर्थन में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 37 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जो जांच में वैध पाए गए। नितिन नबीन इससे पहले दिसंबर 2025 से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

मंगलवार सुबह भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। इससे पहले नितिन नबीन ने दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर, गुरुद्वारा बंगला साहिब और झंडेवाला मंदिर में दर्शन कर दिन की शुरुआत की।

क्यों अहम है यह नियुक्ति
45 वर्षीय नितिन नबीन भाजपा के अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। ऐसे समय में जब पार्टी को आने वाले वर्षों में लोकसभा सहित कई राज्यों के विधानसभा चुनावों का सामना करना है, नेतृत्व में पीढ़ीगत बदलाव को संगठनात्मक रूप से अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि वे राजनीति में एक लाख नए युवाओं को लाना चाहते हैं, जिनका परिवार पहले कभी राजनीति में शामिल न रहा हो।

नितिन नबीन की प्रतिक्रिया
अध्यक्ष पद संभालने के बाद नितिन नबीन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को हमेशा एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह देश की सेवा करते देखा है। उन्होंने कहा, “जनता से सीधा जुड़ाव और संगठन के प्रति निष्ठा ही भाजपा की असली पहचान है।”

नितिन नबीन बिहार से पांच बार विधायक रह चुके हैं और संगठनात्मक राजनीति में लंबा अनुभव रखते हैं। उनके कार्यकाल में भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन विस्तार, गठबंधन समन्वय और चुनावी रणनीति जैसी चुनौतियों से निपटना होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनसे युवाओं और नए मतदाताओं को संगठन से जोड़ने की विशेष उम्मीद की जा रही है।

भाजपा नेतृत्व का मानना है कि नितिन नबीन का चयन पार्टी की निरंतरता, आंतरिक लोकतंत्र और भविष्य की रणनीति—तीनों का संतुलित संदेश देता है।

------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

मड़वारानी पहाड़ पर पेट्रोल पाइप फटने से ऑटो में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

टाप न्यूज

मड़वारानी पहाड़ पर पेट्रोल पाइप फटने से ऑटो में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

कोरबा में चलती ऑटो अचानक आग की लपटों में, कोई हताहत नहीं; वाहन पूरी तरह जलकर राख
छत्तीसगढ़ 
मड़वारानी पहाड़ पर पेट्रोल पाइप फटने से ऑटो में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

Bengal Assembly Election 2026: चुनावी समर से पहले BJP ने बदली रणनीति, दूसरे राज्यों से उतरे सीनियर नेता

संगठनात्मक कलह सुलझाने, कमजोर सीटों पर पकड़ मजबूत करने और TMC से सीधी टक्कर की तैयारी
चुनाव 
Bengal Assembly Election 2026: चुनावी समर से पहले BJP ने बदली रणनीति, दूसरे राज्यों से उतरे सीनियर नेता

रतलाम में आधी रात को टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना: ग्राम सभा के फैसले पर प्रशासनिक आपत्ति, विधायक डोडियार आमने-सामने

PESA कानून को लेकर सैलाना में टकराव, विधायक का आरोप—प्रशासन ने आदिवासी अधिकारों में दखल दिया
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़ 
रतलाम में आधी रात को टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना: ग्राम सभा के फैसले पर प्रशासनिक आपत्ति, विधायक डोडियार आमने-सामने

सरकारी गोदामों से धान गायब होने पर कांग्रेस का अनोखा विरोध, दुर्ग में निकाली ‘चूहों की बारात’

भाजपा सरकार पर घोटाला छिपाने का आरोप, कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन और जिंदा चूहा
छत्तीसगढ़ 
सरकारी गोदामों से धान गायब होने पर कांग्रेस का अनोखा विरोध, दुर्ग में निकाली ‘चूहों की बारात’

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.