- Hindi News
- ओपीनियन
- हेमंत खंडेलवाल के प्रवास से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर, प्रदेश भाजपा में नई ऊर्जा का संचार : राक...
हेमंत खंडेलवाल के प्रवास से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर, प्रदेश भाजपा में नई ऊर्जा का संचार : राकेश शर्मा
opinion

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का लगातार प्रदेशव्यापी प्रवास संगठन में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। जहां-जहां वे पहुंच रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में उल्लास और आत्मीयता की एक नई लहर देखी जा रही है। पार्टी पदाधिकारियों से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं तक में यह भाव स्पष्ट नजर आ रहा है कि संगठन की कमान अब एक जमीनी कार्यकर्ता के हाथों में है, जो पार्टी की परंपरा, अनुशासन और संवाद की संस्कृति को पूरी गंभीरता से निभा रहा है।
हाल ही में इंदौर प्रवास के दौरान श्री खंडेलवाल का ऐतिहासिक स्वागत हुआ। शहर दुल्हन की तरह सजाया गया था। स्वागत समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद, विधायक और महापौर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। लंबे समय बाद इंदौर के प्रमुख नेता एक ही मंच पर एकजुट नजर आए, जिससे संगठनात्मक एकता का दुर्लभ दृश्य बना।
इसी तरह बैतूल—जो हेमंत खंडेलवाल का गृह नगर भी है—में भी उनका आत्मीय स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं से संवाद और उन्हें गंभीरता से सुनने की जो परंपरा उनके पिता, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय खंडेलवाल ‘मुन्नी भैया’ ने बनाई थी, उसे वे पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं। विजय खंडेलवाल का मध्य प्रदेश भाजपा की नींव मजबूत करने में अहम योगदान रहा है। उनके अनुकरणीय राजनीतिक जीवन की छाया आज उनके पुत्र के सार्वजनिक आचरण में भी स्पष्ट दिखाई देती है।
ज्ञात हो कि हेमंत खंडेलवाल ने लोकसभा चुनाव प्रभारी के रूप में मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक प्रदर्शन करवाया था, जब भाजपा ने राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य से 29 ‘संगठित’ उपहार दिए, और हेमंत खंडेलवाल की संगठनात्मक क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से हेमंत खंडेलवाल जिस प्रकार सभी वरिष्ठ नेताओं के निवास पर जाकर संवाद स्थापित कर रहे हैं, वह न केवल भाजपा की सांस्कृतिक परंपरा को पुनः जीवंत कर रहा है, बल्कि कार्यकर्ताओं को भी यह भरोसा दे रहा है कि संगठन में संवाद और सम्मान की परंपरा जीवित है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा के दिन उमड़े जनसैलाब ने इस बात की पुष्टि की कि यह दायित्व कार्यकर्ताओं की आकांक्षाओं के अनुरूप है। हर कार्यकर्ता ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर, माला पहनाकर और उनके साथ स्मृति चित्र लेकर यह संकेत दिया कि उन्हें संगठन की दिशा और नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।
कार्यकर्ताओं की लंबी कतार में सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता भी अनुशासनपूर्वक खड़े नजर आए, जो भाजपा के अनुशासित संगठन की सजीव झलक है। पूरी पार्टी में यह भावना स्पष्ट है कि श्री खंडेलवाल संगठन को एक सूत्र में बांधने वाले, संवाद पर भरोसा करने वाले और परंपरा का पालन करने वाले नेता हैं।
अब जबकि भाजपा को मध्य प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती की एक नई यात्रा पर आगे बढ़ना है, हेमंत खंडेलवाल का नेतृत्व पार्टी को एक नई दिशा देने और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।
.....................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V