- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- श्योपुर में मासूम की मौत से गांव में मातम: खदान में फिसलने से डूबा, शौच के बाद हाथ धोने गया था
श्योपुर में मासूम की मौत से गांव में मातम: खदान में फिसलने से डूबा, शौच के बाद हाथ धोने गया था
Sheopur, MP

श्योपुर जिले के वीरपुर तहसील अंतर्गत ओछापुरा गांव में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शौच के बाद हाथ धोने गए एक 6 वर्षीय बालक की पानी भरी खदान में फिसलकर डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक विकास माली गांव निवासी रघुवीर माली का इकलौता बेटा था।
पैर फिसलते ही डूब गया गहरे पानी में
घटना शाम लगभग साढ़े चार बजे की बताई जा रही है। विकास शौच के बाद पास ही स्थित एक खदान में हाथ धोने गया था, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। घटना के समय आसपास कोई नहीं था, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता बदहवास
हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मासूम की मौत से माता-पिता पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। गांव के लोग ढांढस बंधाने पहुंचे लेकिन परिजन सदमे में हैं।
गांववालों ने खदानों की सुरक्षा पर उठाए सवाल
ओछापुरा के ग्रामीणों – लक्ष्मीनारायण शर्मा, सुनील शर्मा, जनवेद माली, रामशंकर सुमन, टिल्लू गौर और विष्णु गौर – ने प्रशासन से खुली और असुरक्षित खदानों को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इन खदानों को या तो पूरी तरह बंद किया जाए या इनकी सुरक्षा के लिए मजबूत इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हों।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही ओछापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए विजयपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।