- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अवैध शराब के खिलाफ रायसेन में बड़ी कार्रवाई: 1.19 लाख की शराब जब्त, 7 मामले दर्ज
अवैध शराब के खिलाफ रायसेन में बड़ी कार्रवाई: 1.19 लाख की शराब जब्त, 7 मामले दर्ज
Raisen, MP

रायसेन जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सोमवार को एक सघन अभियान चलाया। इस कार्रवाई के तहत 8 गांवों में दबिश दी गई और कुल 1.19 लाख रुपए की अवैध शराब और 1000 किलो महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया गया। विभाग ने इस दौरान 7 अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।
यह छापेमारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल और बबीता भट्ट के नेतृत्व में की गई। जिन गांवों में दबिश दी गई उनमें प्रतापगढ़, उचेरा जमुनिया, देवरी, पटना, बिकलपुर, मेहगंवा, परासिया और जैथारी शामिल हैं।
विदेशी और देशी शराब बरामद, महुआ लाहन नष्ट
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 4 बल्क लीटर विदेशी शराब और लगभग 62 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की। इसके साथ ही लगभग 1000 किलो महुआ लाहन जब्त कर उसका सैंपल लिया गया और शेष को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
7 प्रकरण दर्ज, कड़ी धाराएं लागू
इन सभी मामलों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 34(2) के तहत केस दर्ज किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹1,19,000 बताई गई है।
संयुक्त टीम का योगदान
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविन्द्र अहिरवार, राजेश विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, गौरव भद्रसेन, सुनील मीणा सहित आबकारी मुख्य आरक्षक और नगर सैनिकों की अहम भूमिका रही। यह छापेमारी कलेक्टर रायसेन और सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी के निर्देशन में की गई।