- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- हरमनप्रीत कौर बनीं सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली कप्तान, दीप्ति का विकेट रिकॉर्ड और मंधाना के 10 हजार...
हरमनप्रीत कौर बनीं सबसे ज्यादा टी-20 जीतने वाली कप्तान, दीप्ति का विकेट रिकॉर्ड और मंधाना के 10 हजार रन पूरे
स्पोर्ट्स
तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका पर 5-0 की जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने एक मैच में रचे कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की श्रीलंका के खिलाफ 5-0 की टी-20 सीरीज जीत कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुई। मंगलवार को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 15 रन से हराया। इस जीत के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। यह मुकाबला व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिहाज से भी खास रहा, जिसमें दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
सीरीज के अंतिम मैच में जीत दर्ज करते ही हरमनप्रीत कौर ने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया। उनकी अगुआई में भारतीय टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए घरेलू सरजमीं पर एक और क्लीन स्वीप दर्ज किया। यह उपलब्धि उन्हें महिला क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शीर्ष पर ले जाती है।
इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी इतिहास रच दिया। दीप्ति अब महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। अपनी सटीक लाइन-लेंथ और मैच की परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की क्षमता के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। सीरीज के दौरान उनका प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ साबित हुआ।
बल्लेबाजी के मोर्चे पर स्मृति मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए, जिससे वह यह आंकड़ा छूने वाली चुनिंदा भारतीय महिला खिलाड़ियों में शामिल हो गईं। तीनों फॉर्मेट में निरंतर रन बनाने वाली मंधाना भारतीय टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिनी जाती हैं।
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और लक्ष्य से पीछे रह गई।
इस जीत के साथ भारत ने न केवल सीरीज पर 5-0 से कब्जा जमाया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि टीम का संतुलन और गहराई कितनी मजबूत है। बल्लेबाजी में अनुभव और युवा जोश का मेल, वहीं गेंदबाजी में निरंतर दबाव बनाने की क्षमता भारतीय टीम की बड़ी ताकत बनकर उभरी।
श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज भारतीय महिला क्रिकेट के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई। हरमनप्रीत की कप्तानी, दीप्ति की गेंदबाजी और मंधाना की बल्लेबाजी ने साफ संकेत दिया है कि टीम आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए मजबूत स्थिति में है। यह जीत और इससे जुड़े रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम दौर की ओर इशारा कर रहे हैं।
---------------------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
