बड़ा ऐलान: विजय हजारे ट्रॉफी में फिर उतरेंगे विराट कोहली, 6 जनवरी को खेलेंगे अहम मुकाबला

Sports

On

दिल्ली के लिए तीसरा मैच खेलेंगे विराट कोहली, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले लिस्ट-ए क्रिकेट में खुद को परखने का फैसला

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मैदान पर उतरने जा रहे हैं। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की है कि कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलेंगे। यह उनका इस घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट में तीसरा मैच होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा।

यह फैसला ऐसे समय पर सामने आया है, जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी है। सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है और उससे पहले कोहली ने एक और प्रतिस्पर्धी मैच खेलने की इच्छा जताई थी। इसी के तहत उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी उपलब्धता बढ़ाई है।

अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। एक मैच में उन्होंने 131 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि दूसरे मुकाबले में 77 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत दिल्ली की टीम को अहम जीत मिली। कोहली की यह फॉर्म चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के लिए भी राहत की खबर मानी जा रही है।

बीसीसीआई के निर्देशों के तहत घरेलू क्रिकेट
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेने के निर्देश दिए थे, ताकि खिलाड़ियों की मैच फिटनेस और फॉर्म बनी रहे। विराट कोहली ने इन निर्देशों का पालन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया और अब तीसरे मुकाबले के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

रेलवे के खिलाफ खास मुकाबला
रेलवे के खिलाफ यह मैच कोहली के लिए व्यक्तिगत रूप से भी अहम माना जा रहा है। जनवरी 2025 में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कोहली रेलवे के खिलाफ सिर्फ 6 रन बना सके थे। वह मैच 12 साल बाद उनका पहला घरेलू फर्स्ट क्लास मुकाबला था, जो अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ यह मुकाबला उनके लिए पिछली नाकामी से उबरने का एक मौका भी होगा।

आगे की तैयारी पर नजर
डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली के मुताबिक, विराट कोहली ने पहले ही तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता जताई थी। वहीं बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम 8 जनवरी तक वडोदरा में एकत्र हो सकती है। ऐसे में संभावना है कि कोहली एक दिन पहले ही टीम कैंप में शामिल होकर अभ्यास शुरू कर दें।

घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली की मौजूदगी न सिर्फ दिल्ली की टीम को मजबूती देती है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन रही है। आज की ताज़ा ख़बरों में यह ऐलान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी राहत और उत्साह की खबर के तौर पर देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं

अयोध्या के महंत राजू दास का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, बोले— ‘रावण का दूसरा रूप’

टाप न्यूज

अयोध्या के महंत राजू दास का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, बोले— ‘रावण का दूसरा रूप’

भिलाई की हनुमंत कथा से गरमाई राजनीति, साधु-संतों और सनातन पर बयानबाज़ी को बताया आस्था पर प्रहार
छत्तीसगढ़ 
अयोध्या के महंत राजू दास का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, बोले— ‘रावण का दूसरा रूप’

भारतमाला परियोजना भूमि घोटाला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, SDM-पटवारी-लैंड माफिया गठजोड़ पर 9 ठिकानों में छापे

रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में 43 करोड़ की धोखाधड़ी, मुआवजे को कागजों में 78 करोड़ तक बढ़ाया गया...
छत्तीसगढ़  रायपुर 
भारतमाला परियोजना भूमि घोटाला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, SDM-पटवारी-लैंड माफिया गठजोड़ पर 9 ठिकानों में छापे

ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी महिला सशक्तिकरण की मिसाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी महिला सशक्तिकरण की मिसाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
मध्य प्रदेश 
ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी महिला सशक्तिकरण की मिसाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

प्रेम संबंध में विश्वासघात बना हत्या की वजह: शेरोन राज हत्याकांड में कॉलेज छात्रा को फांसी

नेय्यातिनकारा अदालत ने ढाई साल पुराने मामले में सुनाया ऐतिहासिक फैसला, अपराध को ‘दुर्लभतम’ की श्रेणी में रखा
सत्यकथा 
प्रेम संबंध में विश्वासघात बना हत्या की वजह: शेरोन राज हत्याकांड में कॉलेज छात्रा को फांसी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software