- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल के ईरानी डेरे से दिल्ली तक अपराध का नेटवर्क: CBI अफसर और पत्रकार बनकर ठगी, गिरफ्तारी के दौरान
भोपाल के ईरानी डेरे से दिल्ली तक अपराध का नेटवर्क: CBI अफसर और पत्रकार बनकर ठगी, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला
भोपाल (म.प्र.)
राजू ईरानी की तलाश में अमन कॉलोनी पहुंची पुलिस पर पथराव, 34 गिरफ्तार; ठगी, लूट और अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का कुख्यात ईरानी डेरा एक बार फिर सुर्खियों में है। अमन कॉलोनी, निशातपुरा इलाके में रविवार को उस समय तनाव फैल गया, जब भोपाल पुलिस मुख्य आरोपी राजू ईरानी को गिरफ्तार करने पहुंची। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर पथराव और हमले की घटना हुई, जिसमें कई जवानों को चोटें आईं। हालात काबू में करने के बाद पुलिस ने बलवा, शासकीय कार्य में बाधा और हमले के आरोप में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार राजू ईरानी और उसका गिरोह खुद को कभी CBI अधिकारी तो कभी पत्रकार बताकर देश के अलग-अलग राज्यों में ठगी, लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। ताजा मामला सागर जिले का है, जहां एक सर्राफा कारोबारी को CBI अधिकारी बनकर ठगा गया। इसी केस में राजू ईरानी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अमन कॉलोनी पहुंची थी।
रविवार को भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमन कॉलोनी में पुलिस ने दबिश दी। कार्रवाई की भनक लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू हो गया।
हमले के बाद गिरफ्तार किए गए काला ईरानी ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए। उसने स्वीकार किया कि वह और उसके साथी CBI अधिकारी और पत्रकार बनकर ठगी करते थे। पुलिस को उसकी निशानदेही पर एक न्यूज चैनल की माइक आईडी भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल भरोसा जीतने के लिए किया जाता था।
दिल्ली और दुबई तक फैला नेटवर्क
ईरानी डेरे का आपराधिक नेटवर्क सिर्फ भोपाल तक सीमित नहीं है। इसी साल जुलाई में दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ईरानी गिरोह के दो सदस्यों—मुर्तजा अली उर्फ दमार और सिराज अली—को गिरफ्तार किया था। दोनों पर कई राज्यों में लूट, ठगी और हत्या के प्रयास के गंभीर मामले दर्ज थे।
इसके अलावा 20 दिसंबर 2025 को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल झपटमारी के मामले में पकड़े गए दो युवक भी ईरानी डेरे के निवासी निकले। पूछताछ में सामने आया कि लूटे गए महंगे मोबाइल पहले मुंबई भेजे जाते थे, जहां से उन्हें दुबई तक पहुंचाया जाता था।
पहले भी हो चुके हैं हमले
यह पहला मौका नहीं है जब ईरानी डेरे में पुलिस पर हमला हुआ हो। साल 2020 में सागर जिले की खुरई पुलिस पर भी यहां मिर्च पाउडर फेंका गया था और जमकर पथराव हुआ था। उस दौरान 12 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और हालात संभालने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी।
भोपाल पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि ठगी और लूट से जुटाई गई रकम और सामान किन-किन रास्तों से बाहर भेजा गया।
-------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
-----------------
