IPS जितेंद्र शुक्ला की NSG में अहम नियुक्ति, केंद्र ने राज्य सरकार को तत्काल रिलीव करने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़

On

2013 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बनाया गया NSG ग्रुप कमांडर

छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में ग्रुप कमांडर के पद पर नियुक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को आधिकारिक पत्र भेजते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। यह नियुक्ति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत की गई है।

गृह मंत्रालय के पत्र के अनुसार, 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को एनएसजी में एसपी स्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अत्यंत संवेदनशील अभियानों में अहम भूमिका निभाता है।

कौन हैं IPS जितेंद्र शुक्ला

जितेंद्र शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) के निवासी हैं। उनका जन्म 22 सितंबर 1983 को हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज के राजकीय इंटर कॉलेज से प्राप्त की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और भूगोल विषय में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की।

उच्च शिक्षा के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और 2013 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए। उन्होंने 2 सितंबर 2013 को आधिकारिक रूप से आईपीएस सेवा ज्वाइन की।

सेवा काल और प्रशासनिक अनुभव

प्रशिक्षण अवधि के दौरान जितेंद्र शुक्ला की पहली पोस्टिंग बिलासपुर में हुई, जहां उन्होंने कोटा थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया। इसके बाद वे अंबिकापुर में नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) और सुकमा जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे।

अपने सेवा काल में उन्होंने सुकमा, महासमुंद, कोरबा, राजनांदगांव और दुर्ग जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में जिम्मेदारियां निभाईं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने का उनका अनुभव उन्हें सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक मजबूत विकल्प बनाता है।

NSG: देश की विशेष सुरक्षा इकाई

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का गठन वर्ष 1986 में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एक्ट के तहत किया गया था। यह बल विशेष रूप से आतंकवाद विरोधी अभियानों, बंधक मुक्ति ऑपरेशन और उच्च जोखिम वाले सुरक्षा कार्यों के लिए तैयार किया गया है।

NSG का उपयोग केवल अत्यंत गंभीर आतंकी परिस्थितियों में किया जाता है। देश के प्रधानमंत्री और कुछ चयनित अति विशिष्ट व्यक्तियों (VVIP) की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसी बल के पास है। 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद देश को एक विशेष कमांडो फोर्स की आवश्यकता महसूस हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप NSG का गठन हुआ।

IPS जितेंद्र शुक्ला की नियुक्ति को सुरक्षा प्रतिष्ठान में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनके अनुभव और क्षेत्रीय कार्यशैली से NSG की परिचालन क्षमता को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ कैडर के लिए भी गौरव का विषय मानी जा रही है।

----------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

अयोध्या के महंत राजू दास का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, बोले— ‘रावण का दूसरा रूप’

टाप न्यूज

अयोध्या के महंत राजू दास का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, बोले— ‘रावण का दूसरा रूप’

भिलाई की हनुमंत कथा से गरमाई राजनीति, साधु-संतों और सनातन पर बयानबाज़ी को बताया आस्था पर प्रहार
छत्तीसगढ़ 
अयोध्या के महंत राजू दास का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, बोले— ‘रावण का दूसरा रूप’

भारतमाला परियोजना भूमि घोटाला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, SDM-पटवारी-लैंड माफिया गठजोड़ पर 9 ठिकानों में छापे

रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में 43 करोड़ की धोखाधड़ी, मुआवजे को कागजों में 78 करोड़ तक बढ़ाया गया...
छत्तीसगढ़  रायपुर 
भारतमाला परियोजना भूमि घोटाला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, SDM-पटवारी-लैंड माफिया गठजोड़ पर 9 ठिकानों में छापे

ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी महिला सशक्तिकरण की मिसाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी महिला सशक्तिकरण की मिसाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
मध्य प्रदेश 
ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी महिला सशक्तिकरण की मिसाल: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

प्रेम संबंध में विश्वासघात बना हत्या की वजह: शेरोन राज हत्याकांड में कॉलेज छात्रा को फांसी

नेय्यातिनकारा अदालत ने ढाई साल पुराने मामले में सुनाया ऐतिहासिक फैसला, अपराध को ‘दुर्लभतम’ की श्रेणी में रखा
सत्यकथा 
प्रेम संबंध में विश्वासघात बना हत्या की वजह: शेरोन राज हत्याकांड में कॉलेज छात्रा को फांसी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software