टी-20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल: बांग्लादेश हटे तो पाकिस्तान भी बाहर हो सकता है

स्पोर्ट्स डेस्क

On

PCB ने तैयारियों पर लगाई रोक, ICC के फैसले से बढ़ा तनाव; भारत-श्रीलंका मेजबानी पर बोर्डों के बीच खींचतान

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा सियासी और प्रशासनिक विवाद सामने आ गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यदि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) टूर्नामेंट से हटता है या उसे बाहर किया जाता है, तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा। यह दावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों के हवाले से किया गया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर न तो PCB और न ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ है।

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से प्रस्तावित है। इसी दिन बांग्लादेश और पाकिस्तान को अपने-अपने ग्रुप में पहला मुकाबला खेलना है। ऐसे में टूर्नामेंट से कुछ ही दिन पहले उठे इस विवाद ने आयोजकों और टीमों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

PCB ने क्यों रोकी तैयारियां

रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने संभावित स्थिति को देखते हुए अपनी तैयारियों को फिलहाल सीमित कर दिया है। टीम मैनेजमेंट को वैकल्पिक योजनाएं तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है तो संचालन और लॉजिस्टिक स्तर पर नुकसान कम से कम हो। PCB के सूत्रों का कहना है कि बोर्ड किसी भी निर्णय से पहले ICC और अन्य संबंधित बोर्डों के रुख का इंतजार कर रहा है।

विवाद की जड़ में बांग्लादेश का सुरक्षा मुद्दा

यह विवाद तब गहराया जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने मैच भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा संबंधी आपत्तियां उठाईं। BCB की मांग थी कि उसे ग्रुप-C से हटाकर ग्रुप-B में रखा जाए, ताकि उसके सभी मुकाबले श्रीलंका में हो सकें। ICC ने यह मांग खारिज कर दी और स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल बदला नहीं जाएगा। ICC ने यह भी कहा कि भारत में बांग्लादेशी टीम के लिए किसी विशेष सुरक्षा खतरे की जानकारी नहीं है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने BCB को 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह टूर्नामेंट में भाग लेगा या नहीं। हालांकि, इस पर भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

IPL विवाद से बढ़ा तनाव

मामले को और संवेदनशील बना दिया IPL से जुड़े घटनाक्रम ने। बांग्लादेश में कथित सांप्रदायिक हिंसा के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 में खेलने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया। इस फैसले से बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड नाराज बताए जा रहे हैं।

प्रतिक्रिया में बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर रोक लगा दी गई और सुरक्षा का हवाला देकर टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू पर भी सवाल उठाए गए।

ICC के लिए बड़ी चुनौती

यदि बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट से दूरी बनाते हैं, तो यह ICC के लिए न केवल आयोजन बल्कि विश्व क्रिकेट की विश्वसनीयता के लिहाज से भी बड़ा झटका होगा। फिलहाल सभी की नजरें ICC और संबंधित बोर्डों के अगले कदम पर टिकी हैं।

-----------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

मड़वारानी पहाड़ पर पेट्रोल पाइप फटने से ऑटो में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

टाप न्यूज

मड़वारानी पहाड़ पर पेट्रोल पाइप फटने से ऑटो में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

कोरबा में चलती ऑटो अचानक आग की लपटों में, कोई हताहत नहीं; वाहन पूरी तरह जलकर राख
छत्तीसगढ़ 
मड़वारानी पहाड़ पर पेट्रोल पाइप फटने से ऑटो में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान

Bengal Assembly Election 2026: चुनावी समर से पहले BJP ने बदली रणनीति, दूसरे राज्यों से उतरे सीनियर नेता

संगठनात्मक कलह सुलझाने, कमजोर सीटों पर पकड़ मजबूत करने और TMC से सीधी टक्कर की तैयारी
चुनाव 
Bengal Assembly Election 2026: चुनावी समर से पहले BJP ने बदली रणनीति, दूसरे राज्यों से उतरे सीनियर नेता

रतलाम में आधी रात को टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना: ग्राम सभा के फैसले पर प्रशासनिक आपत्ति, विधायक डोडियार आमने-सामने

PESA कानून को लेकर सैलाना में टकराव, विधायक का आरोप—प्रशासन ने आदिवासी अधिकारों में दखल दिया
मध्य प्रदेश  टॉप न्यूज़ 
रतलाम में आधी रात को टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना: ग्राम सभा के फैसले पर प्रशासनिक आपत्ति, विधायक डोडियार आमने-सामने

सरकारी गोदामों से धान गायब होने पर कांग्रेस का अनोखा विरोध, दुर्ग में निकाली ‘चूहों की बारात’

भाजपा सरकार पर घोटाला छिपाने का आरोप, कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन और जिंदा चूहा
छत्तीसगढ़ 
सरकारी गोदामों से धान गायब होने पर कांग्रेस का अनोखा विरोध, दुर्ग में निकाली ‘चूहों की बारात’

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.